
इंफोसिस ओवरटाइम करने वाले कर्मचारियों दे रही चेतावनी, तय की समय सीमा
क्या है खबर?
आपने अभी तक कंपनियों को कर्मचारियों पर ज्यादा से ज्यादा काम करने का दबाव बनाते सुना होगा, लेकिन एक दिग्गज भारतीय टेक कंपनी इसके उलट कर रही है। इंफोसिस अब रोजाना 9 घंटे 15 मिनट से ज्यादा काम करने वाले कर्मचारियों को चेतावनी भरे ईमेल भेज रही है। इसके लिए उसने ऑटोमैटिक सिस्टम तैयार किया है। यह नीति कंपनी के संस्थापक एन. आर. नारायणमूर्ति के हाल के 70 घंटे के कार्य सप्ताह के बयान के विपरीत है।
ऑटोमैटिक सिस्टम
ऑटोमैटिक सिस्टम करता है निगरानी
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने एक ऑटोमैटिक सिस्टम शुरू किया है, जो यह ट्रैक करता है कि ऑफिस से दूर काम करने वाले कर्मचारी प्रत्येक दिन कितना समय काम करते हैं। कोई भी लगातार 9 घंटे 15 मिनट की सीमा पार करता है, उसे HR से औपचारिक चेतावनी मिलती है। इसमें रिमोट वर्किंग करने वाले कर्मचारियों के कार्य दिनों की संख्या, कुल काम के घंटे और रोजाना की औसत समय जैसे डाटा शामिल होते हैं।
सलाह
कंपनी चेतावनी के साथ दे रही सलाह
चेतावनी में कहा है, "हम आपकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं, लेकिन स्वस्थ और कार्य के बीच संतुलन बनाए रखना आपकी सेहत और पेशेवर सफलता दोनों के लिए जरूरी है।" साथ ही कर्मचारियों को दिन में ब्रेक लेने, काम का दबाव होने पर मैनेजर से बात करने, ऑफ-आवर्स में काम के मैसेज/कॉल से दूर रहने और प्राथमिकताएं तय करने के लिए सपोर्ट मांगने की सलाह दी है। यह कदम IT सेक्टर में बढ़ती स्वास्थ्य चिंताओं के बीच उठाया गया है।