केरल में कोरोना संक्रमण की पीक पार, असर दिखाने लगीं पाबंदियां- AIIMS प्रोफेसर
बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले दर्ज कर रहे केरल में पीक पार हो चुकी है। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के प्रोफेसर डॉ संजय राय ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि आंकड़ों को देखते हुए लग रहा है कि केरल में पीक पार हो चुकी है और अगले कुछ दिनों में मामलों में गिरावट आना शुरू हो जाएगी। नए मामलों के साथ-साथ यहां सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं।
पाबंदियों का नतीजा दिखने लगा- राय
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए डॉ संजय राय ने कहा, "पिछले 2-3 महीनों में वायरस के प्रसार के आंकड़े देखते हुए लगता है कि केरल ने पीक पार कर ली है और अगले दो हफ्तों में नए मामलों में गिरावट आना शुरू हो जाएगी। पूर्वोत्तर की तरह केरल में भी अक्टूबर की शुरुआत से गिरावट दर्ज की जा सकेगी।" उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के नतीजा दिखना शुरू हो गया है।
"46 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडीज"
AIIMS प्रोफेसर ने कहा कि पहले के सर्वे में पता चला था कि केरल की अधिकांश आबादी पर संक्रमण का खतरा है, लेकिन ताजा सीरो सर्वे बताते हैं कि यहां की 46 प्रतिशत जनसंख्या में संक्रमण या वैक्सीनेशन के कारण एंटीबॉडीज विकसित हो चुकी हैं।
केंद्र ने दी थी पाबंदियां लागू करने की सलाह
केरल में इस महीने के शुरुआती सप्ताह में रोजान 30,000 से अधिक लोग संक्रमित पाए जा रहे थे। पिछले 2-3 दिनों से यहां नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई और मंगलवार को 15,876 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। दो सप्ताह पहले संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकार को नाइट कर्फ्यू समेत दूसरी पाबंदियां लागू करने की सलाह दी थी ताकि हालात पर काबू पाया जा सके।
केरल में क्या है संक्रमण की स्थिति?
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, केरल में बीते दिन 15,876 लोगों को संक्रमित पाया गया और 129 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसी के साथ यहां अब तक कुल 44,06,365 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 1,98,865 सक्रिय मामले हैं, 41,84,158 लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं और 22,779 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मंगलवार को यहां टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 15.12 प्रतिशत दर्ज की गई।
देश में कोरोना के कितने मामले?
भारत में बीते दिन कोरोना के 27,176 नए मामले सामने आए और 284 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,33,16,755 हो गई है। इनमें से 4,43,497 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,51,087 हो गई है। देश में पिछले कुछ महीनों में हालात बेहतर हुए हैं, लेकिन सरकार का कहना है कि दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है।