मैकडॉनल्ड्स करेगी छंटनी, अमेरिकी दफ्तरों को किया जाएगा अस्थायी तौर पर बंद- रिपोर्ट
बर्गर चेन चलाने वाली दिग्गज कंपनी मैकडॉनल्ड्स इस सप्ताह अपने अमेरिकी दफ्तरों को अस्थायी रूप से बंद कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के इस फैसले के पीछे छंटनी की तैयारी है। रिपोर्ट में कहा गया कि मैकडॉनल्ड्स ने पिछले हफ्ते अमेरिकी कर्मचारियों और कुछ अंतरराष्ट्रीय कर्मचारियों को एक ईमेल में सोमवार से बुधवार तक घर से काम करने के लिए कहा था, ताकि कर्मचारियों को छंटनी की जानकारी वर्चुअल तौर पर दी जा सके।
मैकडॉनल्ड्स ने वेंडरों के साथ होने वाली बैठकें रद्द करने को कहा- रिपोर्ट
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितने कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया कि मैकडॉनल्ड्स ने कर्मचारियों से अपने मुख्यालय में वेंडरों आदि के साथ होने वाली बैठकों को रद्द करने के लिए भी कहा है। मैकडॉनल्ड्स ने जनवरी में कहा था कि वह अपनी व्यापार रणनीति की समीक्षा करेगी और इससे कुछ टीमों में छंटनी हो सकती है और कुछ में कर्मचारी बढ़ाए जा सकते हैं।
ये कंपनियां भी कर चुकी हैं छंटनी
भारत सहित विश्वभर में छंटनी का दौर जारी है। कंपनियां और स्टार्टअप्स बिगड़ती अर्थव्यवस्था को वजह बताते हुए कर्मचारियों को निकाल रही हैं। अब तक गूगल, मेटा, ट्विटर, माइक्रोसॉफ्ट, डिज्नी, अमेजन, IBM, एरिक्सन, अलीबाबा, फिलिप्स और सैप जैसी कंपनियों ने हजारों कर्मचारियों को निकाल दिया है। हाल ही में अरबपति बिजनेसमैन रिचर्ड ब्रैनसन की कंपनी वर्जिन ऑर्बिट ने भी 85 प्रतिशत कर्मचारियों यानी 675 लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला लिया है।
भारत में भी कई कंपनियों में छंटनी
भारत में बाईजूस, ओला, वेदांतु और ओयो से लेकर दिग्गज एडटेक कंपनी अनएकेडमी ने अब तक कई कर्मचारियों की छंटनी की है। कुछ कंपनियों ने तो दूसरे और तीसरे दौर की भी छंटनी की है। अनएकेडमी को लेकर हाल ही में रिपोर्ट आई कि उसने 12 प्रतिशत कर्मचारियों को निकालने का फैसला लिया है। इस कंपनी में ये तीसरे दौर की छंटनी होगी। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई कंपनियों ने तो अपने 90 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल दिया है।
मंदी के साथ-साथ ChatGPT से भी नौकरी जाने का डर
एक तरफ वैश्विक अर्थव्यवस्था के बिगड़ते हालातों से कंपनियां बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरी से निकाल रही हैं, दूसरी तरफ कई जानकार आर्टिफिशियल इंटेलिस से लैस चैटबॉट ChatGPT से भी नौकरियों के जाने के खतरे की आशंका जता रहे हैं। ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में खुद ये डर जाहिर किया था कि ChatGPT सबसे पहले ग्राहक सेवा से जुड़े फील्ड की नौकरी छीनेगा।