पिछले 50 सालों से रोजाना मैकडॉनल्ड्स के बर्गर खा रहा यह शख्स, अब तक हजारों खाए
क्या है खबर?
बर्गर खाना तो कई लोगों को पसंद है, लेकिन क्या आप इसे हर दिन खा सकते हैं? शायद नहीं, लेकिन एक आदमी ने जवानी से बुढ़ापे तक मैकडॉनल्ड्स के बर्गर खाकर अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है।
बता दें, इस शख्स का नाम डॉन गोर्स्के है, जो अमेरिका में रहते हैं और उन्होंने अपने जीवन के पिछले 50 साल में लगभग हर दिन मैकडॉनल्ड का बिग मैक बर्गर खाया है।
आइए जानें पूरी खबर।
रिकॉर्ड
अब तक खा चुके हैं 32,340 बर्गर
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) के अनुसार, विस्कॉन्सिन स्टेट के निवासी डॉन गोर्स्के ने 50 वर्षों से लगभग हर दिन एक बर्गर खाया है। वह अब तक 32,340 बिग मैक बर्गर खा चुके हैं। उनका ये रिकॉर्ड अगस्त, 2021 तक की गिनती के आधार पर दर्ज किया गया है।
GWR ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर गोर्स्के की फोटो के साथ एक लंबा-चौड़ा नोट भी पोस्ट किया, जिसमें गोर्स्के की बर्गर खाने की यात्रा बताई गई है।
जश्न
मैकडॉनल्ड्स ने भी मनाया गोर्स्के की बर्गर यात्रा का जश्न
गोर्स्के ने फोंड डू लैक में अपने स्थानीय मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां में बिग मैक खाकर 17 मई को 50 साल की सालगिरह मनाई।
दिलचस्प बात यह रही कि मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट ने बाहर एक बोर्ड लगाकर गोर्स्के का स्वागत किया, जिसमें लिखा था, 'मैक के 50 साल के लिए बधाई हो।'
यह वही आउटलेट है, जहां गोर्स्के ने पहली बार 1972 में बिग मैक बर्गर खाया था।
जानकारी
20 साल पहले बन चुका था रिकॉर्ड
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोर्स्के ने 20 साल पहले ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा लिया था, लेकिन उन्होंने 50 साल तक इस सिलसिले को जारी रखा और 32,340 बिग मैक खाने का रिकॉर्ड बना लिया।
दरअसल, साल 1999 में ही गोर्स्के 5,490 बिग मैक खाकर सबसे ज्यादा बिग मैक खाने वाले शख्स बन गए थे। उन्होंने 17 मई, 1972 में अपना पहला बिग मैक खाया था और तब से अब तक यह सिलसिला जारी है।
बयान
सिर्फ आठ दिन नहीं खा पाए बिग मैक बर्गर- गोर्स्के
गोर्स्के ने बताया, "मैनें कई बार एक दिन में दो बर्गर खाए और पिछले 50 सालों में सिर्फ आठ दिन बर्गर नहीं खा पाया।"
इसके पीछे क्या कारण रहें, ये तो गोर्स्के ने साझा नहीं किए, लेकिन उन्होनें कहा कि उन्हें जब कोई चीज अच्छी लगती है तो वे उसे जल्दी नहीं छोड़ते, इसलिए उन्होंने कभी भी बिग मैक के अलावा कोई अन्य बर्गर नहीं खाया।
गोर्स्के ने बर्गर के अलग-अलग समय के रैपर भी इकट्ठा कर रखे हैं।