LOADING...
अपना किराना बिल करना चाहते हैं कम? इन बातों का रखें ध्यान
कई बार हम बिना योजना के खाना बनाने का सामान मंगा लेते हैं (तस्वीर: पिक्साबे)

अपना किराना बिल करना चाहते हैं कम? इन बातों का रखें ध्यान

May 05, 2025
07:11 pm

क्या है खबर?

आज के समय में ब्लिंकिट और जेप्टो जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म की वजह से किराना खरीदना बहुत आसान हो गया है। हालांकि, कई बार हम बिना योजना के खाना बनाने का सामान मंगा लेते हैं, जिससे महीने के अंत में बिल बहुत बढ़ जाता है। अगर हम थोड़ी समझदारी से हफ्तेभर की भोजन योजना बनाएं और सोच-समझकर चीजें खरीदें, तो किराने का खर्च काफी हद तक घट सकता है और भविष्य के लिए पैसे भी बचाए जा सकते हैं।

सस्ता सामान

सस्ता सामान चुनें

अगर आप किराने में पैसे बचाना चाहते हैं, तो दुकानों की बिक्री और छूट के अनुसार अपना साप्ताहिक भोजन तय करें। हर हफ्ते फ्लायर या ऐप्स पर देख लें कि किन वस्तुओं पर छूट है और उन्हीं से अपना मेनू बनाएं। ऐसा करने से मुख्य सामग्री कम कीमत पर मिल जाएगी। इससे आप न सिर्फ स्मार्ट खरीदारी करेंगे, बल्कि आवेग में आकर फालतू चीजें भी नहीं खरीदेंगे और कुल बिल भी कम हो जाएगा।

खरीदारी

थोक में खरीदें

चावल, दाल, आटा, तेल जैसी जरूरी चीजें थोक में खरीदना पैसे बचाने का अच्छा तरीका है। ये चीजें जल्दी खराब नहीं होतीं और लंबे समय तक चलती हैं। थोक खरीद से बार-बार सामान मंगाने की जरूरत नहीं पड़ती और कुल खर्च भी घटता है। इसके साथ ही मौसमी फल-सब्ज़ियों को शामिल करने से भी बचत होती है क्योंकि ये ताजे, सस्ते और पोषक होते हैं। इससे भोजन में स्वाद और सेहत दोनों मिलती है।

भोजन 

भोजन स्टोर सही तरीके से करें स्टोर 

खाना और सामग्री खराब न हो, इसके लिए उन्हें सही तरीके से स्टोर करना जरूरी है। एयरटाइट डिब्बों और वैक्यूम सील बैग का इस्तेमाल करने से खाना ज्यादा दिनों तक ताजा रहता है। चीजों पर तारीख लगाकर पहले पुराने सामान का इस्तेमाल करें। इससे फेंकने की नौबत नहीं आती और हर चीज का पूरा उपयोग हो जाता है। इससे आप पैसे भी बचाते हैं और हर खरीदारी का पूरा फायदा भी उठाते हैं।