LOADING...
कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 38,617 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 89 लाख पार

कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 38,617 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 89 लाख पार

Nov 18, 2020
09:35 am

क्या है खबर?

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 38,617 नए मामले सामने आए और 474 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 89,12,907 हो गई है, वहीं 1,30,993 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,46,805 पर आ गई है। बता दें कि देश में पिछले कई दिन से कम टेस्ट किए जा रहे हैं।

रिकवरी रेट और टेस्टिंग

रिकवरी रेट 93.5 प्रतिशत के पार

ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 44,739 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 83,35,109 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 93.51 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 9,37,279 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 12.75 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं।

राज्यों की स्थिति

ये हैं चार सबसे अधिक प्रभावित राज्य

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 17,52,509 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 46,102 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य कर्नाटक में अब तक 8,64,140 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 11,557 की मौत हुई है। 8,56,159 मामलों और 6,890 मौतों के साथ आंध्र प्रदेश और 7,61,568 मामलों और 11,513 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

Advertisement

नए मामले

महाराष्ट्र में फिर 3,000 से कम नए मामले

नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में 3,000 से कम नए संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है और बीते दिन राज्य में 2,840 नए सामने सामने आए। वहीं राज्य में 68 लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ा। इसी तरह आंध्र प्रदेश में बीते दिन 1,336, कर्नाटक में 1,395 और तमिलनाडु में 1,652 नए मामले सामने आए। इन तीनों राज्यों में भी स्थिति बेहद सुधर गई है और अब संक्रमण काबू में है।

Advertisement

डाटा

टेस्ट बढ़ने के साथ दिल्ली में फिर बढ़े नए मामले

देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिन 6,396 नए मामले सामने आए और 99 मरीजों ने दम तोड़ा। इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 4.95 लाख से अधिक हो गई है, वहीं 7,812 मरीजों की मौत हुई है।

वैश्विक स्थिति

दुनियाभर में अब तक 5.55 करोड़ लोग संक्रमित

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 5.55 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 13.37 लाख की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.13 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 2.48 लाख लोगों की मौत हुई है। यहां पिछले एक हफ्ते में 10 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 59.12 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.67 लाख मरीजों की मौत हुई है।

Advertisement