कोरोना मामलों से बढ़ी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की चिंता, दूसरी जगह शिफ्ट हो सकते हैं खिलाड़ी- रिपोर्ट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) भारत के खिलाफ बड़ी सीरीज को किसी हाल में आयोजित करना चाहता है। भारतीय क्रिकेट टीम सिडनी में ट्रेनिंग कर रही है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एडिलेड में टिके हुए हैं। हालांकि, एडिलेड में अचानक आए कोरोना के मामलों में उछाल ने CA की चिंता बढ़ा दी है। ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ियों को हवाई रास्ते से न्यू साउथ वेल्श लाया जा सकता है।
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया ने बंद किए अपने बार्डर
दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आया है और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया ने पहले से ही खुद को सतर्क कर लिया है। क्वींसलैंड और तस्मानिया ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के अपने बार्डर को बंद कर लिया है और एडिलेड से आने वाले लोगों को 14 दिन होटल में क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं। CA हर तरह के विकल्पों पर विचार कर रही है और वे सीरीज को बचाने के लिए खिलाड़ियों को वहां से निकाल सकते हैं।
आइसोलेशन में हैं पेन और अन्य खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन के साथ ही तमाम खिलाड़ियों को फिर से आइसोलेशन में जाना पड़ा। तस्मानिया, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, न्यू साउथ वेल्श, क्वींसलैंड और विक्टोरिया के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को शेफील्ड शील्ड के अपने हब से वापस घर लौटना पड़ा है। क्वींसलैंड की राज्य सरकार ने घोषणा की है कि 9 नवंबर के बाद दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन में रहना होगा।
न्यू साउथ वेल्श में अभी भी है छूट
न्यू साउथ वेल्श की राज्य सरकार ने संकेत दिए हैं कि वे अपने बार्डर बंद नहीं करेंगे और वहां पहुंच रहे खिलाड़ियों को क्वारंटाइन में जाने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, किसी को भी कोरोना का कोई लक्षण आने पर टेस्ट और क्वारंटाइन में जाना होगा। CA इसीलिए सोच रही है कि वह अपने खिलाड़ियों को किसी तरह न्यू साउथ वेल्श ले जाएं। फिलहाल टेस्ट टीम के खिलाड़ी इकट्ठा नहीं हो सके हैं।
सिडनी में हैं दोनों देशों की लिमिटेड ओवर्स टीमें
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सिडनी में हैं और 14 दिन के क्वारंटाइन में ट्रेनिंग भी कर रही हैं। क्वारंटाइन का समय पहले वनडे की पूर्वसंध्या पर खत्म होगा और पहले दो वनडे सिडनी में ही खेले जाने हैं। भारत का पूरा दल और ऑस्ट्रेलिया की लिमिटेड ओवर्स सीरीज फिलहाल सिडनी में है। पहला टेस्ट एडिलेड में खेला जाना है और कोरोना के बीच CA तय शेड्यूल पर इसके आयोजन के लिए आश्वस्त है।