कोरोना वायरस वैक्सीन की रेस में अगले दो महीने बेहद अहम, आने हैं अंतिम नतीजे
क्या है खबर?
दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस महामारी से बाहर निकलने के लिए सबकी नजरें वैक्सीन पर लगी हुई है। इस क्षेत्र में अभूतपूर्व तेजी से काम हो रहा है और लगभग नौ संभावित वैक्सीनें इंसानी ट्रायल के अंतिम चरण में हैं।
इस अभियान में अगले दो महीने बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं और इस दौरान कम के कम तीन वैक्सीनों के अंतिम चरण के शुरूआती नतीजे आ सकते हैं।
#1
इसी महीने आना है फाइजर की वैक्सीन के ट्रायल के नतीजे
अमेरिकी कंपनी फाइजर और उसकी जर्मन सहयोगी बायोएनटेक एसई की कोरोना वायरस वैक्सीन के अंतिम चरण के नतीजे सबसे पहले आ सकते हैं। इस वैक्सीन के अंतिम चरण के नतीजे इस महीने के अंत में आने हैं और कंपनी को उम्मीद है कि उसकी वैक्सीन कम से कम 60 प्रतिशत प्रभावी साबित होगी।
अगर वैक्सीन के ट्रायल के नतीजे सकारात्मक रहते हैं तो फाइजर आपातकालीन अनुमति के लिए आवेदन भी कर सकती है।
#2
नवंबर में आएंगे मोडर्ना की वैक्सीन के ट्रायल के नतीजे
वहीं रेस में दूसरे नंबर पर चल रही अमेरिकी कंपनी मोडर्ना की कोरोना वायरस वैक्सीन के ट्रायल के अंतिम चरण के नतीजे नवंबर में आने है। अगर ये वैक्सीन सफल साबित होती है तो ये RNA तकनीक के आधार पर बनी दुनिया की पहली वैक्सीन होगी।
हालांकि कंपनी ने वैक्सीन के लिए आपातकालीन अनुमति लेने से इनकार कर दिया है और कहा है कि वह ट्रायल के अंतिम नतीजों का इंतजार करेगी।
#3
नवंबर में ही आएंगे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन के नतीजे
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की कोरोना वायरस तीसरी ऐसी वैक्सीन है जिसके अंतिम चरण के ट्रायल के नतीजे इन दो महीनों में आ सकते हैं। दो वॉलेंटियर्स में एक दुर्लभ बीमारी पाए जाने के बाद सितंबर में इसके ट्रायल रोक दिए गए थे और अभी अमेरिका को छोड़ अन्य सभी जगहों पर इसके ट्रायल शुरू हो चुके हैं।
भारत में भी वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल हो रहा है और नवंबर में इसके नतीजे आने हैं।
चीनी कंपनियां
इन दो चीनी कंपनियों की वैक्सीन भी अंतिम चरण के ट्रायल में
इन तीनों वैक्सीन के अलावा चीनी कंपनियों को दो वैक्सीनें भी इंसानी ट्रायल के अंतिम दौर में हैं और इनका कई देशों में तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है।
यही नहीं सिनोफार्म तो अपनी वैक्सीन के लाइसेंस के लिए इसी महीने आवेदन कर सकती है। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नही है, इसलिए इस पर कुछ ठोस नहीं कहा जा सकता है।
कैनसीनो दूसरी ऐसी चीनी कंपनी है जिसकी वैक्सीन अंतिम चरण के ट्रायल में है।
जानकारी
कब तक बड़ी मात्रा में उपलब्ध होगी कोरोना वायरस वैक्सीन?
विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस वैक्सीनों के ट्रायल्स के नतीजे भले ही इस साल के अंत तक आ जाएं, लेकिन ये बड़ी मात्रा में अगले साल के मध्य तक ही उपलब्ध हो पाएंगी क्योंकि इनका निर्माण और वितरण एक जटिल प्रक्रिया है।