रैपिडो के बेड़े में शामिल होंगे 10,000 स्वैपेबल इलेक्ट्रिक ऑटो, इन शहरों में होगी शुरुआत
राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म रैपिडो ने अगले 2 सालों में देशभर में अपने बेड़े में 10,000 पियाजियो स्वैपेबल इलेक्ट्रिक ऑटो (ई-सिटी मैक्स) शामिल करने की घोषणा की है। इसके लिए उसने बुधवार को इंडियन ऑयल और सन मोबिलिटी के संयुक्त उद्यम इंडोफास्ट एनर्जी के साथ हाथ मिलाया है। रैपिडो ने अपनी दैनिक सवारी का लगभग 20 फीसदी स्वैपेबल इलेक्ट्रिक ऑटो द्वारा संचालित करने का लक्ष्य रखा है। शुरुआत में इन्हें हैदराबाद, बेंगलुरु और दक्षिणी भारत के अन्य प्रमुख शहरों में उतारा जाएगा।
सुविधा से होगा यह फायदा
यह कदम 2023 में बेंगलुरु, हैदराबाद और दिल्ली में आयोजित एक सफल पायलट प्रोजेक्ट पर आधारित है, जिसमें इंडोफास्ट एनर्जी की स्वैपेबल बैटरी तकनीक को रैपिडो के प्लेटफॉर्म के साथ एकीकृत किया गया था। कंपनी के बयान के अनुसार, यह सिस्टम ड्राइवरों को डिस्चार्ज बैटरी को जल्दी से बदलने, डाउनटाइम को समाप्त करने और निर्बाध संचालन प्रदान करने की सुविधा देता है। इस साल दिसंबर के अंत तक 1,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए जाने की उम्मीद है।
2 मिनट में बदल सकते हैं बैटरी
पियाजियो के ई-सिटी मैक्स ऑटो में उपयोग किए जाने वाला इंडोफास्ट एनर्जी का स्वैपेबल बैटरी समाधान सन मोबिलिटी की तकनीक से लैस है। इससे 2 मिनट के भीतर स्वैपेबल बैटरी स्टेशनों पर बैटरी का आदान-प्रदान किया जा सकता है। वर्तमान में, इंडोफास्ट एनर्जी ने हैदराबाद में 100 से अधिक और बेंगलुरु में 200 से अधिक स्वैप स्टेशन स्थापित किए हैं। कंपनी ने अगले 3 सालों में देश के 40 शहरों में 10,000 बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।