Page Loader
बजाज करेगी KTM में 1,360 करोड़ रुपये का निवेश, फंड की परेशानी होगी खत्म
KTM मोटरसाइकिल में बजाज अतिरिक्त निवेश कर सकती है (तस्वीर: KTM मोटरसाइकिल)

बजाज करेगी KTM में 1,360 करोड़ रुपये का निवेश, फंड की परेशानी होगी खत्म

Feb 22, 2025
11:33 am

क्या है खबर?

यूरोपीय दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता KTM मोटरसाइकिल की वित्त परेशानी दूर करने के लिए भारतीय कंपनी बजाज लगभग 1,360 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश कर सकती है। बजाज नीदरलैंड में स्थित अपनी सहायक कंपनी बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स BV (BAIHBV) के माध्यम से ऑस्ट्रिया में पियरर बजाज AG (PBAG) में 49.9 फीसदी हिस्सेदारी रखती है। यह KTM की मूल कंपनी पियरर मोबिलिटी AG के लगभग 75 फीसदी हिस्सेदारी को नियंत्रण करती है।

मंजूरी 

निवेश को मंजूरी मिली पर उपयोग का खुलासा नहीं 

KTM ने नवंबर में कहा था कि उसे खुद को बचाए रखने के लिए आपातकालीन फंड की आवश्यकता होगी और वह अपने मालिकों के साथ-साथ ऋणदाताओं से बातचीत कर रही है। भारतीय कंपनी ने KTM में और पैसा निवेश करने की सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं की है। कंपनी के बोर्ड ने BAIHBV में 15 करोड़ यूरो (लगभग 1,350 करोड़ रुपये) के निवेश को मंजूरी दे दी है। संभावना है इस फंड का उपयोग KTM में किया जाएगा।

संभावना 

पियरर भी कर सकती है निवेश 

इससे यह स्पष्ट नहीं है कि क्या इससे बजाज, KTM का सबसे बड़ा शेयरधारक बन जाएगा या पियरर भी अपने संबंधित शेयरों को संतुलन में रखते हुए बराबर राशि का निवेश करेगी। बजाज का KTM के साथ एक निर्माण और विपणन समझौता है और उसकी वित्तीय स्थिति भारत में KTM ब्रांड के निरंतर संचालन के लिए सहायक है। पियरर ने 1992 में KTM का अधिग्रहण किया, जब वह दिवालियापन का सामना कर रही थी।