
अमेरिका: महिला ने पानी के अंदर रहकर बनाएं 2 विश्व रिकॉर्ड, हैरान कर देगा तरीका
क्या है खबर?
पानी के अंदर ज्याद देर तक सांस रोककर रखना कई लोगों के लिए मुश्किल है, लेकिन अमेरिका की अमेलिया डे लॉस रियोस नाम की एक महिला ने इस चुनौती को अपनी उपलब्धि बना दिया।
एक पेशेवर फ्रीडाइवर होने के कारण अमेलिया की पानी के नीचे ज्यादा देर रूकने की क्षमता लाजवाब है।
उन्होंने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन करने के लिए एक मिनट में पानी के अंदर 56 छल्ले बनाएं और गिनीज बुक में अपना नाम शामिल कर लिया।
रिकॉर्ड
पानी के अंदर छल्ले बनाने के लिए अमेलिया इस्तेमाल करती है खास तकनीक
गिनीज बुक के मुताबिक, अमेलिया ने बताया कि पानी के अंदर जाकर छल्ले बनाने के लिए वह एक खास तकनीक का इस्तेमाल करती है।
उन्होंने आगे कहा, "पानी के अंदर छल्ले बनाना मुश्किल काम नहीं है, लेकिन इन्हें सही लय में बनाना मुश्किल है। इसके लिए आप जितना कम गहराई में जाएंगे, इन्हें बनाना उतना ही आसान होगा, लेकिन बहुत कम गहराई में जाएंगे तो छल्ले एक-दूसरे से टकराकर टूट जाएंगे।"
दूसरा रिकॉर्ड
अमेलिया का दूसरा विश्व रिकॉर्ड
पानी के अंदर छल्ले बनाने के रिकॉर्ड के अलावा अमेलिया ने एक अन्य रिकॉर्ड भी कायम किया।
दूसरा रिकॉर्ड ये था कि उन्होंने पानी के अंदर 6 मिनट और 58 सेकंड तक अपनी सांस रोककर रखी, जो पुरुषों के रिकॉर्ड से 12 सेकंड ज्यादा है।
पानी के अंदर ये रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस खिलाड़ी की तकनीक का श्रेय उनके फ्रीडाइविंग कौशल को जाता है।
बता दें कि फ्रीडाइविंग एक तरह की पानी में सांस रोककर रखने वाली गतिविधि है।
मेहनत
फ्रीडाइविंग के लिए अमेलिया ने की कड़ी मेहनत
गिनीज बुक के इन दो रिकॉर्ड्स के अलावा अमेलिया के नाम पर फ्रीडाइविंग और सांस रोकने से जुड़े कई पुरस्कार हैं।
अमेलिया ने बताया कि उन्होंने एथलीट बनने के लिए कड़ी मेहनत की है।
उन्होंने आगे बताया, "मैं एक ऐसी बच्ची थी, जो कई बार शारीरिक शिक्षा में फेल हो जाती थी और कभी किसी टीम में नहीं चुनी जाती थी, फिर धीरे-धीरे उन्हें पता चला कि वह फ्रीडाइविंग आराम से कर सकती हैं।"
अन्य रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई महिला ने स्विमिंग पूल में सांस रोककर पैदल चलने का बनाया था रिकॉर्ड
इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एम्बर बॉर्के नामक महिला ने एक सांस में पानी के अंदर सबसे अधिक दूरी तक पैदल चलने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया।
वह क्वींसलैंड की रहने वाली हैं, जिनकी उम्र 35 साल है और वह पेशे से एक गोताखोर हैं।
वह एक ही सांस में पानी के अंदर सबसे अधिक दूरी तक पैदल चलने का रिकॉर्ड बनाने के लिए अमेरिकी फुटबॉल मैदान की लंबाई से भी अधिक दूरी तक चली थीं।