सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज, सोना-चांदी की कीमत में गिरावट
क्या है खबर?
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (18 मार्च) को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई।
सेंसेक्स 104.99 अंक चढ़कर 72,748.42 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 32.35 अंक चढ़कर 22,055.75 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 144.40 अंक गिरकर 13,201.15 अंकों पर बंद हुआ।
आइये वैश्विक बाजार और सोना-चांदी की कीमतों का हाल भी जानते हैं।
शेयर
ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज टाटा स्टील, जिंदल स्टील और BHEL ने क्रमशः 5.08 फीसदी, 4.97 फीसदी और 3.46 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा पावर के शेयरों में भी क्रमशः 3.29 फीसदी और 3.15 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
कोफॉर्ज लिमिटेड, बिरलासॉफ्ट, अपोलो टायर्स, MRF और अंबुजा सीमेंट्स क्रमशः 6.79 फीसदी, 3.82 फीसदी, 3.31 फीसदी, 3.26 फीसदी और 2.91 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
जानकारी
वैश्विक बाजार की स्थिति
वैश्विक बाजार की बात करें तो खबर लिखे जाने तक एशियाई बाजारों में हैंग सेंग सूचकांक 16 अंक चढ़कर 16,737 पर था। निक्केई 1,032 अंकों की बढ़त के साथ 39,740 पर कारोबार कर रहा था। अमेरिकी बाजार में नैसडैक 155 अंक गिरकर 15,973 पर था।
सोना-चांदी
सोना और चांदी सस्ते हुए
भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ है। सोना और चांदी दोनों ही आज सस्ते हुए हैं।
सोना सस्ता होकर 65,270 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है तो चांदी सस्ती होकर 73,800 रुपये प्रति किलो बिक रही है। अलग-अलग शहरों में इनकी कीमतों में मामूली अंतर हो सकता है।
विदेशी मुद्रा व्यापार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 82.90 रुपये पर पहुंचा है।
तेल की कीमत
ईंधन की कीमतें क्या है?
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये/लीटर हो गई है, जबकि एक लीटर डीजल 87.62 रुपये में बिक रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 104.21 रुपये में और डीजल 92.15 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल के दाम घटकर 103.94 रुपये/लीटर और डीजल के 90.76 रुपये पर आ गए हैं, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये/लीटर में मिलेगा।
पिछले हफ्ते देश में तेल की कीमतें कम की गई थीं।
क्रिप्टोकरेंसी
क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल?
खबर लिखे जाने तक बिटकॉइन लगभग 56,25,764 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो कल से लगभग 2.81 प्रतिशत ज्यादा है।
इथेरियम दूसरा सबसे लोकप्रिय टोकन है और बीते 24 घंटों में यह 0.23 प्रतिशत गिरकर 2,95,232 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टीथर 82.75 रुपये और BNB 46,604 रुपये (1.49 प्रतिशत गिरावट के साथ) पर कारोबार कर रहा है।
डॉजकॉइन कल से लगभग 2.28 प्रतिशत गिरावट के साथ 12.08 रुपये पर कारोबार कर रहा है।