
टैरिफ पर ट्रंप के फैसले से एशियाई बाजारों में जोरदार तेजी, निक्केई में रिकॉर्ड बढ़त
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर अन्य देशों पर 90 दिनों के लिए टैरिफ में अस्थायी रोक लगाने की घोषणा की है।
इस फैसले से गुरुवार को एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। जापान के निक्केई में 10 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगी।
निक्केई इंडेक्स 7.38 प्रतिशत ऊपर रहा और टॉपिक्स सूचकांक में 7.12 प्रतिशत की बढ़त हुई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी और कोसडैक में क्रमशः 5.4 प्रतिशत और 4.61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई।
अन्य
हांगकांग और ऑस्ट्रेलिया में भी सकारात्मक संकेत
हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स ने थोड़ी कमजोर शुरुआत की ओर संकेत दिया, लेकिन माहौल सकारात्मक बना रहा।
ऑस्ट्रेलिया के S&P/ASX 200 वायदा बाजार ने 7 प्रतिशत की तेजी के साथ मजबूत शुरुआत के संकेत दिए। यह उछाल मार्च, 2020 के बाद सबसे बड़ा माना जा रहा है।
ट्रंप के फैसले से निवेशकों को भरोसा मिला है कि वैश्विक व्यापार में कुछ स्थिरता आ सकती है, जिससे बाजारों में खरीदारी की लहर देखी गई।
अमेरिकी बाजार
अमेरिकी शेयर बाजारों ने बनाया रिकॉर्ड
अमेरिकी शेयर बाजारों ने वर्षों में सबसे बड़ी तेजी दर्ज की है।
S&P 500 इंडेक्स 474.13 अंक यानी 9.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,456.90 पर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 7.87 प्रतिशत या 2,962.86 अंक चढ़कर 40,608.45 पर पहुंचा।
नैस्डैक कंपोजिट 12.16 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 17,124.97 पर बंद हुआ। यह जनवरी 2001 के बाद से नैस्डैक की सबसे बड़ी बढ़त रही।
बता दें, भारतीय शेयर बाजार महावीर जयंती के अवसर पर आज बंद है।
शेयर
छोटे शेयरों में भी दिखी मजबूती की लहर
बाजार में सिर्फ बड़े इंडेक्स ही नहीं, बल्कि स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार तेजी रही।
स्मॉलकैप आधारित रसेल 2000 इंडेक्स में 8.66 प्रतिशत की बड़ी बढ़त दर्ज की गई, जो मार्च, 2020 के बाद इसकी सबसे बड़ी छलांग है। यह तेजी बताती है कि सिर्फ संस्थागत निवेशक ही नहीं, बल्कि खुदरा निवेशक भी बाजार में भरोसा जता रहे हैं।
वैश्विक स्तर पर निवेशकों को उम्मीद है कि यह फैसला व्यापार में अस्थिरता को कुछ समय के लिए थाम सकता है।