
शेयर बाजार: सेंसेक्स में 600 अंकों से ज्यादा की बढ़त, निफ्टी 24,000 अंक के पार
क्या है खबर?
बैंकिंग स्टॉक्स में मजबूती और ताजा विदेशी फंड प्रवाह की वजह से भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (21 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त देखने को मिली है।
प्रमुख इक्विटी सूचकांकों में उछाल से निफ्टी ने 24,000 अंक को फिर से प्राप्त कर लिया, जबकि सेंसेक्स 79,000 अंक को पार कर गया।
सेंसेक्स 643.33 अंक या 0.81 प्रतिशत उछाल के साथ 79,196.53 के उच्चतम स्तर आ गया। निफ्टी 184.35 अंक की बढ़त के साथ 24,036 पर पहुंच गया।
बढ़त
इन शेयरों में आया उछाल
बैंकिंग शेयरों में भारी खरीदारी से बाजार की धारणा में तेजी आई है। टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही।
बैंक निफ्टी इंडेक्स ने 55,200 का रिकॉर्ड स्तर छुआ, जिसे ICICI बैंक और HDFC बैंक की मजबूत आय का समर्थन मिला है।
इसके अलावा इस बढ़त में IDFC फर्स्ट बैंक, एक्सिस बैंक और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक प्रमुख योगदानकर्ताओं में से थे।
शुरुआत
बढ़त के साथ पहले दिन की शुरुआत
30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 300 अंक ऊपर चढ़कर 78,903.09 पर खुला और फिर इसमें शानदार उछाल देखने को मिली। सुबह करीब 9:20 बजे सेंसेक्स 0.60 प्रतिशत या 472 अंक चढ़कर 79,025.56 पर था।
इसी तरह से NSE 50 में भी इसी तरह की तेजी दिखी गई। सुबह करीब 9:15 बजे 0.40 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 23,969.40 पर पहुंच गया।
इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार ने 2 दिनों की तेजी के बाद कमजोर शुरुआत के साथ कारोबार किया।