अगली खबर
ऐपल विजन प्रो के उत्पादन लक्ष्य में कंपनी ने की कटौती- रिपोर्ट
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Jul 03, 2023
03:23 pm
क्या है खबर?
ऐपल ने इस साल अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट ऐपल विजन प्रो को पेश किया है।
डिवाइस को पेश करते समय कंपनी ने लक्ष्य रखा था कि वह पहले 12 महीनों में डिवाइस की 10 लाख यूनिट बेचेगी।
हालांकि, अब इस संख्या में 80 प्रतिशत से अधिक की कटौती के संकेत मिल रहे हैं।
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विजन प्रो के जटिल डिजाइन ने कंपनी को उत्पादन लक्ष्य में कटौती करने पर मजबूर कर दिया है।
असेंबल
चीन की कंपनी असेंबल कर रही ऐपल विजन प्रो
रिपोर्ट में ऐपल विजन प्रो की निर्माण प्रक्रिया से संबंधित लोगों का हवाला देते हुए कहा है कि कंपनी ने अब पहले 12 महीनों में डिवाइस की 1.30 लाख से 1.50 लाख यूनिट को बेचने का लक्ष्य रखा है।
बता दें कि चीन की कंपनी लक्सशेयर, ऐपल की एकमात्र डिवाइस असेंबलर है, जो 2024 में विजन प्रो की 4 लाख से कम यूनिट बनाने की तैयारी कर रही थी।