शेयर बाजार: सेंसेक्स 68 अंक लुढ़का, निफ्टी 19,733 पर हुआ बंद
मंगलवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई है। सेंसेक्स 68 अंक की गिरावट के साथ 66,459.31 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 20 अंक फिसलकर 19,733.50 अंक पर बंद हुआ। आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 28 अंक की गिरावट के साथ 10,793.95 अंक पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में आज DAX और FTSE गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज नवीन फ्लोरीन, हिंद कॉपर और अतुल ने क्रमशः 6.79 फीसदी, 6.59 फीसदी और 6.09 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। एक्साइड इंडस्ट्रीज और कोल इंडिया के शेयर में भी क्रमशः 5.41 फीसदी और 4.84 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। पावर ग्रिड कॉर्प, पॉलीकैब, DLF, हीरो मोटोकॉर्प और ट्रेंट क्रमशः 5.36 फीसदी, 3.87 फीसदी, 3.67 फीसदी, 3.17 फीसदी और 2.82 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।