Page Loader
फॉक्सकॉन की FII यूनिट तमिलनाडु में करेगी 1,600 करोड़ रुपये का निवेश
फॉक्सकॉन तमिलनाडु में निवेश के जरिए 6,000 नई नौकरियां पैदा करेगी

फॉक्सकॉन की FII यूनिट तमिलनाडु में करेगी 1,600 करोड़ रुपये का निवेश

लेखन रजनीश
Jul 31, 2023
03:52 pm

क्या है खबर?

फॉक्सकॉन की एक यूनिट तमिलनाडु में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए एक नई फेसिलिटी बनाने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगी और इससे 6,000 नई नौकरियां पैदा होंगी। राज्य सरकार के एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी है। फॉक्सकॉन की सहायक कंपनी फॉक्सकॉन इंडस्ट्रियल इंटरनेट (FII) राज्य की राजधानी चेन्नई के पास कांचीपुरम जिले में एक फेसिलिटी बनाने के लिए 1,600 करोड़ रुपये निवेश कर रही है। आइये पूरी खबर जानते हैं।

सूत्र

वर्ष 2024 में पूरा होगा प्लांट

सूत्र ने कहा कि यह नई फेसिलिटी चेन्नई के पास मौजूदा उस परिसर से अलग होगी, जहां फॉक्सकॉन ऐपल के आईफोन असेंबल करती है और 35,000 से अधिक लोगों को रोजगार देती है। रॉयटर्स ने पिछले हफ्ते रिपोर्ट दी थी कि फॉक्सकॉन की सहायक कंपनी निवेश के बारे में तमिलनाडु के साथ बातचीत कर रही है। कंपनी का लक्ष्य 2024 में प्लांट को पूरा करना है। फॉक्सकॉन की FII इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, क्लाउड सर्विस उपकरण और इंडस्ट्रियल रोबोट बनाती है।

फॉक्सकॉन

हस्ताक्षर समारोह में भाग लेंगे फॉक्सकॉन के अध्यक्ष

भारत में आयोजित हुए सेमीकंडक्टर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए फॉक्सकॉन के अध्यक्ष यांग लियू भी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के साथ हस्ताक्षर समारोह में भाग लेंगे। रॉयटर्स ने पिछले साल रिपोर्ट दी थी कि फॉक्सकॉन ने चीन से परे अपने प्लांट को स्थापित करने के लिए वर्ष 2024 के अंत तक तमिलनाडु में अपने आईफोन कारखाने में कार्यबल को 4 गुना करने की योजना बनाई है।

निवेश

FII की कर्नाटक में भी निवेश की योजना

हाल ही में FII द्वारा कर्नाटक में 8,800 करोड़ रुपये की निवेश योजना से जुड़ी एक रिपोर्ट आई थी। FII ने 17 जुलाई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उद्योग मंत्री एमबी पाटिल के साथ देवनहल्ली इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंवेस्टमेंट रीजन (ITIR) में अपनी प्रस्तावित इकाई के साथ एक सप्लीमेंट्री प्लांट स्थापित करने के प्रस्ताव पर बैठक की थी। कंपनी के प्रतिनिधि ने उपलब्ध भूमि की जांच करने के लिए तुमकुरु में स्थित जापानी औद्योगिक टाउनशिप का दौरा भी किया था।

योजना

कर्नाटक वाले प्लांट में FII करेगी ये काम

FII की इस परियोजना के लिए लगभग 100 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। कंपनी के इस निवेश से 14,000 रोजगार के अवसर पैदा होने की बात कही गई थी। FII द्वारा संचालित सप्लीमेंट्री प्लांट ऐपल के आईफोन के लिए स्क्रीन, बाहरी कवर और अन्य मैकेनिकल कंपोनेंट्स के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगा। हालांकि, अभी यह नहीं साफ हो सका है कि तमिलनाडु वाले प्लांट में भी कंपनी ऐपल के लिए निर्माण कार्य करेगी या नहीं।