बेंगलुरू: कॉरपोरेट कंपनी में जातिगत भेदभाव से दुखी उत्तर प्रदेश के दलित युवक ने जान दी
कर्नाटक के बेंगलुरू में कॉरपोरेट कंपनी में काम करने वाले उत्तर प्रदेश के दलित युवक विवेक राज (35) ने जातिगत भेदभाव से दुखी होकर अपनी जान दे दी। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, विवेक ने 3 जून को कार्यस्थल पर जातिगत भेदभाव और अत्याचार का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी थी। उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो जारी करने के कुछ घंटों बाद जान दी। बस्ती निवासी विवेक लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के साथ विजुअल मर्चेंडाइजर के रूप में जुड़े थे।
विवेक ने कहा- अब इससे लड़ने में असमर्थ
रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) बेंगलुरू के छात्र रहे विवेक ने अपनी शिकायत में कंपनी के 2 वरिष्ठ सदस्यों पर जातिगत भेदभाव और तंग करने का आरोप लगाया था। उन्होंने इसकी शिकायत अपनी कंपनी के मानव संसाधन (HR) विभाग को भी की थी, लेकिन उसे आगे नहीं बढ़ाया गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। विवेक ने अपने अंतिम वीडियो में कहा कि वह अब इससे लड़ने में असमर्थ हैं।