फॉक्सकॉन इंडस्ट्रियल इंटरनेट कर्नाटक में निवेश करेगी 8,800 करोड़ रुपये
फॉक्सकॉन इंडस्ट्रियल इंटरनेट (Fii) कर्नाटक में 8,800 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इस निवेश से रोजगार के 14,000 मौके पैदा होने की उम्मीद है। Fii की बात करें तो यह ऐपल की सप्लायर फॉक्सकॉन की ही सहायक कंपनी है। Fii ने 17 जुलाई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उद्योग मंत्री एमबी पाटिल के साथ देवनहल्ली इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंवेस्टमेंट रीजन (ITIR) में अपनी प्रस्तावित इकाई के साथ एक सप्लीमेंट्री प्लांट स्थापित करने के प्रस्ताव पर बैठक की।
Fii करेगी ये काम
Fii की इस परियोजना के लिए लगभग 100 एकड़ भूमि की आवश्यकता है और कंपनी के प्रतिनिधि उपलब्ध भूमि की जांच करने के लिए आज ही तुमकुरु में स्थित जापानी औद्योगिक टाउनशिप का दौरा करेंगे। Fii द्वारा संचालित सप्लीमेंट्री प्लांट ऐपल के आईफोन के लिए स्क्रीन, बाहरी कवर और अन्य मैकेनिकल कंपोनेंट्स के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगा। यह देवनहल्ली में स्थित प्रस्तावित असेंबली यूनिट के साथ मिलकर काम करेगी।
सेमीकंडक्टर यूनिट पर विचार के लिए तैयार है सरकार- उद्योग मंत्री
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने औद्योगिक विकास के लिए राज्य के सहयोगात्मक इकोसिस्टम पर जोर दिया। उन्होंने Fii के CEO ब्रांड चेंग के नेतृत्व वाली कंपनी की टीम को आश्वासन दिया कि सरकार कुशल मानव संसाधनों की उपलब्धता की सुविधा प्रदान करेगी, जिससे उन्हें राज्य में यूनिट स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। उद्योग मंत्री ने कहा कि अगर कंपनी आगे आती है तो सरकार सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जैसे प्रस्तावों पर भी विचार करने के लिए तैयार है।
फॉक्सकॉन ने पहले ही देवनहल्ली में किया है जमीन का अधिग्रहण
इससे पहले ऐपल की सप्लायर फॉक्सकॉन ने कर्नाटक में अपना प्लांट लगाने की जानकारी दी थी। ऐपल द्वारा चीन पर अपनी निर्भरता कम करने से उसकी सप्लायर कंपनियां भी भारत की तरफ अपना फोकस बढ़ा रही हैं। मई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन ने कर्नाटक के बेंगलुरू हवाई अड्डे के पास देवनहल्ली में 1.3 करोड़ वर्ग फीट जमीन का अधिग्रहण किया है और इसके लिए 303 करोड़ रुपये से अधिक की रकम अदा की है।
फॉक्सकॉन के निवेश से 1 लाख रोजगार के अवसर की उम्मीद
ब्लूमबर्ग के अनुसार, फॉक्सकॉन कर्नाटक में प्लांट खोलने के लिए 5,743 करोड़ रुपये का निवशे करने की योजना बना रही है। फॉक्सकॉन की इस मैन्युफैक्टरिंग यूनिट के शुरू होने के बाद नौकरियों के लगभग 1 लाख नए अवसर पैदा होने की उम्मीद जताई गई है। हालांकि, ऐपल की एक पुरानी सप्लायर कंपनी विस्ट्रॉन भारत में अपना कारोबार टाटा के हाथों बेचकर वापस भी जा रही है। इस सौदे के बाद टाटा आईफोन बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी बन जाएगी।