Page Loader
कर्नाटक में भारतीय वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित
कर्नाटक में वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त (तस्वीर: ट्विटर/@EnglishRitam)

कर्नाटक में भारतीय वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

लेखन गजेंद्र
Jun 01, 2023
02:03 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के चामराजनगर के मकाली गांव में गुरुवार को भारतीय वायुसेना (IAF) का एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर खाली मैदान में गिर गया। विमान में सवार एक महिला पायलट समेत दोनों पायलट सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक, दोनों पायलट पैराशूट का उपयोग करके समय से पहले विमान से कूद गए, जिससे वे अपनी जान बचाने में सफल हुए। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

हादसा

पिछले महीने राजस्थान में भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वायुसेना का विमान

राजस्थान के हनुमानगढ़ में 8 मई, 2023 को एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में 3 ग्रामीणों की मौत हो गई थी, जबकि पायलट सुरक्षित बच गए थे। विमान बहलोल नगर में एक घर पर गिरा था। इसके बाद मध्य प्रदेश के भिंड में अपाचे हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के बाद अचानक उतारा गया था। 30 मई को कर्नाटक के बेलगावी में एक निजी प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा