कर्नाटक: RSS कार्यकर्ता ने मुस्लिम महिलाओं को बताया बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री, गिरफ्तार
क्या है खबर?
कर्नाटक के रायचूर जिले में मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने मुस्लिम महिलाओं को बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री बताने वाला एक कार्टून व्हाट्सऐप स्टेटस के तौर पर लगाया था। आरोपी की पहचान लिंगासुगुर कस्बे के रहने वाले राजू थुंबुक के रूप में हुई है।
मामला सामने आने के बाद नाराज लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया।
विवाद
इलाके में तनाव, सुरक्षा बढ़ाई गई
जानकारी के मुताबिक, पोस्ट वायरल होने के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। गंभीर स्थिति को देखते हुए सुरक्षा बल तैनात हैं।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरुवार देर रात को थुंबक को गिरफ्तार किया और उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस पूछताछ के लिए उसे अपनी हिरासत में ले सकती है।
पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अन्य संबंधित मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।
ट्विटर पोस्ट
पोस्ट सामने आने पर इलाके में तनाव
A #Hindu right wing activist Raju Tambak arrested by #Raichur police after his whatsapp post depicting #Muslim women as baby making factories went viral. Lingsur police station was gheraoed by community members last night & demanded action. He has been sent to judicial custody. pic.twitter.com/YDEA8EFUBN
— Imran Khan (@KeypadGuerilla) June 2, 2023