
कर्नाटक: तकनीकी खराबी के कारण प्रशिक्षण विमान की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग, दोनों पायलट सुरक्षित
क्या है खबर?
कर्नाटक के बेलगावी में 2 सीट वाले एक प्रशिक्षण विमान को तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में सवार दोनों पायलट को मामूली चोटें आई हैं। दोनों सुरक्षित हैं।
रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी के विमान ने सुबह 9ः30 बजे बेलगावी के सांबरा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। विमान की लैंडिंग यहां से 7 किलोमीटर आगे होनिहाल गांव के एक खेत में हुई।
विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
घटना
मार्च में ही हवाई अड्डे पर शुरू हुई है ट्रेनिंग एकेडमी
घटना की सूचना पाकर गांव के किसान सबसे पहले मौके पर पहुंचे। इसके बाद खबर मिलते ही वायुसेना के जवान, ट्रेनिंग स्कूल के अधिकारी और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं।
बता दें कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने 29 मार्च, 2023 को ही हवाई अड्डे पर विमान प्रशिक्षण अकादमी का आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत वर्चुअल उद्घाटन किया था। प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना 2017 में हुई थी।