विश्व आर्थिक मंच के शीर्ष 100 बेहतरीन टेक स्टार्टअप की लिस्ट में भारत की 4 कंपनियां
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) यानी विश्व आर्थिक मंच ने बुधवार को अपनी 100 सबसे बेहतरीन टेक्नोलॉजी संस्थाओं की वार्षिक सूची में गिफ्टोलेक्सिया सॉल्यूशंस और जाक्माज टेक्नोलॉजी सहित भारत की भी 4 संस्थाओं को नामित किया है। इनमें सस्टेनेबिलिटी, एडवांस मैन्युफैक्चरिंग और समावेशी स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां हैं। WEF की लिस्ट में 2 अन्य भारतीय संस्थाएं इलोव्यूशनक्यू और नेक्स्ट बिग इनोवेशन लैब्स है। जान लेते हैं इन संस्थाओं और इनके काम के बारे में।
गिफ्टोलेक्सिया और जाक्जाम करते हैं ये काम
गिफ्टोलेक्सिया सॉल्यूसंश गाजा पैटर्न का विश्लेषण करके स्कूली बच्चों में डिस्लेक्सिया (पढ़ने, लिखने, बोलने की क्षमता को प्रभावित करने वाली बीमारी) के जोखिम की पहचान करने के लिए एक गहन टेक्नोलॉजी आधारित स्क्रीनिंग टूल विकसित कर रहा है। जाक्माज टेक्नोलॉजी की बात करें तो यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म विकसित कर रही है जो सैटेलाइट डाटा को जलवायु के खतरों, ESG (इंवायरमेंटल, सोशल एंड गवर्नेंस), निवेश और कार्बन बाजारों के लिए क्लाइमेट इंटेलिजेंस में परिवर्तित करता है।
इलोव्यूशनक्यू और नेक्स्ट बिग इनोवेशन इस दिशा में कर रही हैं काम
इवोल्यूशनक्यू अपने पूरे नेटवर्क में क्वांटम टेक्नोलॉजी को तैनात करने प्रबंधित करने में ग्राहकों की मदद करने के लिए क्वांटम-सेफ साइबर सुरक्षा प्रोडक्ट प्रदान करती है। नेक्स्ट बिग इनोवेशन लैब्स कस्टमाइज किए जा सकने वाले 3D बायोप्रिंटर तैयार कर रही है। इस प्रिंटर के जरिए 3D बायोइंजीनियर्ड अंग तैयार उपलब्ध कराए जाएंगे। इस संस्था का उद्देश्य कृतिम मानव अंगों की मांग और उपलब्धता के बीच के अंतर को कम करना है।
WEF की लिस्ट में हैं ये देश
WEF की सूची में घाना, इजराइल, अमेरिका और चीन की संस्थाएं भी हैं। इन देशों की संस्थाएं किसानों की समस्याओं को हल करने के साथ ही वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड हटाने, ऊर्जा के नए विकल्प बनाने, जलवायु जोखिमों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रयोग आदि पर काम कर रहे हैं। अमेरिका का ह्यू फैशन सप्लाई चेन में केमिकल के उपयोग को कम करने के लिए टिकाऊ रंग बनाने के लिए बायोटेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहा है।
क्या है WEF?
WEF स्विट्जरलैंड में स्थित गैरलाभकारी अंतरराष्ट्रीय संस्था है। इसका उद्देश्य दुनिया के वैश्विक व्यवसाय, राजनीति, शैक्षिक और अन्य संबधित क्षेत्र में प्रमुख लोगों को एक मंच पर लाने का काम करना है, जिससे दुनिया की वैश्विक, क्षेत्रीय और औद्योगिक दिशा तय हो सके। इसकी नींव साल 1971 में स्विस जर्मन अर्थशास्त्री और प्रोफेसर क्लॉस श्वाब रखी थी। WEF ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट, ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट सहित लगभग 7 तरह की रिपोर्ट जारी करता है।