इलेक्ट्रिक बाइक के हैं दीवाने तो 200 किलोमीटर रेंज वाली इस धांसू मोटरसाइकिल पर डालें नजर

बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ओबेन EV (OBEN EV) ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक हाई-स्पीड बाइक को पेश कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की खासियत है कि यह सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। कंपनी ने दावा किया है कि बैटरी सेल के अलावा पूरी बाइक को भारत में ही बनाया गया है। इसके अलावा कंपनी के पास 16 और पेटेंट इनोवेशन हैं जो बाइक के वर्किंग प्रोटोटाइप के साथ तैयार है।
डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने पूरे बाइक को एल्युमीनियम फ्रेम पर बनाया है। इसका पूरा डिजाइन राइडिंग के दौरान हीट एक्सचेंज में मदद करती है और बैटरी पैक में गर्मी को कम करती है। बाइक को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि सवार को राइडिंग के दौरान बेहतर संतुलन मिल सके। इसके अलावा बाइक में मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी है जो राइडर को ई-बाइक के बारे में आवश्यक जानकारी देती है।
ओबेन इलेक्ट्रिक बाइक के रेंज की बात करें तो इसे सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर की रेंज देगी और इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटे की है। इस लेटेस्ट बाइक को 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में महज तीन सेकेंड का समय लगता है। इसे सामान्य चार्जर से पूरी तरह चार्ज होने में दो घंटे का समय लगता है, जबकि फास्ट चार्जर से बाइक को एक घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है।
बाइक को बनाने और स्टार्टअप को चलाने के लिए कंपनी ने हाल में 1.5 मिलियन डॉलर (लगभग 11.15 करोड़ रुपये) भी जुटाए हैं। ओबेन EV की सह-संस्थापक मधुमिता अग्रवाल ने कहा, "हम सीड फंड को बढ़ाने के लिए बहुत उत्साहित हैं क्योंकि यह फंड हमें पूरी तरह से देश में बनी मोटरसाइकिल के साथ बाजार में प्रवेश करने और डिलीवर करने में मदद करेगा, जिससे अगले छह महीनों में ग्राहकों के लिए वाहनों का पहला सेट तैयार हो जाएगा।"
ओबेन इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की जानकारी इसकी लॉन्चिंग के समय पता चलेगी। यह बाइक मार्च, 2022 तक लॉन्च कर दी जाएगी, जबकि इसकी डिलीवरी अप्रैल, 2022 में शुरू होगी। इसके अलावा जानकारी है कि कंपनी जल्द ही इसकी बुकिंग भी शुरू करने वाली है।