
स्टार्टअप शुरू करने के बाद इन बातों का रखेंगे ध्यान तो बढ़ेगी आमदनी
क्या है खबर?
किसी स्टार्टअप का व्यापार बढ़ना उसके विकास का सबसे मुख्य मापदंड है। इसी के माध्यम से यह तय किया जाता है कि इसमें जो लागत लगाई जाएगी, उससे कितना फायदा हो पाएगा।
निवेशक आमतौर पर उन स्टार्टअप्स पर दांव लगाते हैं जिनके पास भविष्य में बड़े पैमाने पर स्पष्ट रूप से काम करने की योजना होती है।
अगर आप भी किसी स्टार्टअप से जुड़े हैं या जुड़ने वाले हैं तो आपको नीचे बताई गई जानकारियां जरूर होनी चाहिए।
निवेशक
निवेशकों तक बनाएं पहुंच
आप जिस क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उससे जुड़े लोगों से जितना मिलेंगे, उतनी ही अधिक जानकारी आपको उस क्षेत्र के बारे में होगी।
इस दौरान आपको स्टार्टअप के लिए निवेशक भी मिलेंगे जिनसे बातचीत करके आप यह तय कर सकेंगे कि कौन कितने रूपये देकर कितना मुनाफा चाहता है।
इसके बाद आप अपनी समझ के अनुसार निवेशक तय कर सकेंगे और फिर अपने स्टार्टअप के लिए मार्केटिंग की रणनीति और अन्य बातों पर ध्यान लगा सकेंगे।
डिजिटलीकरण
व्यवसाय में डिजिटलीकरण जरूरी
कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे बीते वर्ष लगे लॉकडाउन ने ये साबित कर दिया कि किसी भी व्यवसाय का डिजिटलीकरण करने से कई फायदे होते हैं।
व्यवसाय में डिजिटलीकरण होने से सभी प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती हैं जिससे व्यवसाय में उत्पाद की कमी और मानवीय गलती के कारण होने वाली गलतियां नहीं होती हैं।
इसलिए आपको अपने व्यवसाय के डिजिटलीकरण पर ध्यान देना चाहिए है ताकी आपकी लागत में कमी आए और समय की बचत हो।
कर्मचारी
अपने कर्मचारियों पर दें ध्यान
किसी भी स्टार्टअप के लिए यह आवश्यक है कि वह अपने कर्मचारियों में व्यवस्थित रूप से निवेश करें, विशेष रूप से ऐसे कर्मचारियों में जो टीम में जल्दी शामिल हुए हों।
इन कर्मचारियों को यह समझाने की जरूरत है कि कंपनी की दृष्टि और लक्ष्य क्या है।
इसके साथ-साथ उन्हें उन उपकरणों या गुणों का प्रशिक्षण भी देना चाहिए जो उन्हें सशक्त बना सके ताकि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकें।
मार्केटिंग
व्यवसाय बढ़ाने के लिए मार्केटिंग जरूरी
किसी भी व्यवसाय को बढ़ाने के मार्केटिंग सबसे जरूरी है। इसीलिए अपने स्टार्टअप को एक ब्रांड के तौर पर पेश करने के लिए आपको मार्केटिंग रणनीति तैयार करनी होगी ताकि आप लोगों की नजर में आ सकें।
इसी के माध्यम से आपके स्टार्टअप का विकास होगा और आपके उत्पाद की बिक्री बढ़ेगी।
मार्केटिंग के लिए आप विभिन्न अखबारों या चैनलों पर विज्ञापन दे सकते हैं या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से कम पैसे में यह काम कर सकते हैं।
ग्राहक
अपने ग्राहकों का रखें ध्यान
एक आंत्रप्रेन्योर के तौर पर किसी उत्पाद को बेचने के लिए आपको ग्राहकों का भरोसा जीतना होता है ताकि वह सिर्फ आपका ही उत्पाद खरीदे।
आपको व्यवसाय बढ़ाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि आपकी ब्रांड को लेकर आपके ग्राहकों में क्या चर्चा चल रही है और वे आपसे क्या उम्मीद रखते हैं। इससे आपके ऊपर ग्राहकों का भरोसा बना रहेगा और आपकी आय भी बढ़ेगी।