यह भारतीय कंपनी लाई नई पॉलिसी, छुट्टी पर गए कर्मचारी को किया परेशान तो लगेगा जुर्माना
छुट्टियों के दौरान अपने सहकर्मियों को परेशान करने वाले कर्मचारियों पर फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम 11 जुर्माना लगाने की तैयारी कर रही है। CNBC की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने कर्मचारियों को काम के ईमेल, मैसेज और कॉल के बोझ के बिना छुट्टियों का आनंद देने के लिए 'अनप्लग' पॉलिसी लेकर आई है। इसके तहत, अगर कोई कर्मचारी 'अनप्लग' समय में किसी अन्य कर्मचारी को काम के सिलसिले में परेशान करता है तो उसे एक लाख रुपये जुर्माना देना होगा।
कर्मचारियों ने नए नियम का किया स्वागत
कंपनी ने कहा कि जो कर्मचारी छुट्टी पर है वह स्लैक, ईमेल या व्हाट्सऐप, सभी जगह से ऑफलाइन हो सकता है। यह सुविधा कंपनी का कोई भी कर्मचारी ले सकता है। मामले पर कंपनी ने कहा, "हम समझते हैं कि अपनों के साथ अच्छा समय बिताने या छुट्टी पर पूरी तरह आराम करने से मस्तिष्क अच्छे से काम करता है, जिससे प्रोडक्टिविटी में भी काफी सुधार हो सकता है।" ड्रीम 11 के कर्मचारी नई पॉलिसी को लेकर काफी खुश हैं।