LOADING...
वित्त मंत्री ने शुरू की NPS वात्सल्य योजना; बच्चों को मिलेगी पेंशन, जानें क्या है खास
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने NPS वात्सल्य योजना शुरू की है

वित्त मंत्री ने शुरू की NPS वात्सल्य योजना; बच्चों को मिलेगी पेंशन, जानें क्या है खास

Sep 18, 2024
05:35 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (18 सितंबर) को NPS वात्सल्य योजना की शुरुआत की है। केंद्रीय बजट में इसका ऐलान किया गया था। वित्त मंत्री NPS वात्सल्य की सदस्यता के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का भी अनावरण किया और 9 बच्चों को स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (PRAN) भी आवंटित किए। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि बच्चों को जन्मदिन पर अब NPS का गिफ्ट दें। आइए इस योजना के बारे में जानते हैं।

योजना

NPS वात्सल्य योजना क्या है? 

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा प्रबंधित, यह योजना बच्चों पर केंद्रित होगी और इस अकाउंट में किया गया निवेश लंबे समय तक धन सुरक्षित रखने के लिए होगा। यह मौजूदा पेंशन योजना की तरह ही काम करता है, जो लोगों को अपने करियर के दौरान लगातार योगदान देकर सेवानिवृत्ति निधि बनाने में सहायता करता है। योजना के तहत, माता-पिता अपने बच्चे की सेवानिवृत्ति निधि के लिए बचत करना शुरू कर सकते हैं।

पात्रता

क्या है इसकी विशेषता और पात्रता? 

NPS वात्सल्य की निवेश रणनीति का लक्ष्य माता-पिता को अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने के तरीके के रूप में पेंशन खाते में निवेश करने की क्षमता देना है। केंद्र सरकार के नए NPS वात्सल्य के लिए पात्र होने के लिए, व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाहिए और बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, इसमें शामिल सभी पक्षों को नो योर कस्टमर (KYC) कराना अनिवार्य होगा।