शाओमी ने स्मार्टफोन बिक्री मामले में ऐपल को छोड़ा पीछे
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने स्मार्टफोन बिक्री के मामले में टेक दिग्गज कंपनी ऐपल को पीछे छोड़ दिया है। रिसर्च फॉर्म काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, इस साल अगस्त में शाओमी ने वैश्विक स्तर पर स्मार्टफोन बिक्री के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया है और वह अब केवल सैमसंग से पीछे है। बता दें कि अगस्त, 2021 के बाद से यह पहली बार है जब शाओमी इस स्थान पर पहुंची है।
शाओमी बनी सबसे तेजी से बढ़ने वाली ब्रांड
काउंटरपॉइंट रिसर्च के स्मार्टफोन 360 मंथली ट्रैकर में शाओमी को इस साल सबसे तेजी से बढ़ने वाले स्मार्टफोन ब्रांड बताया गया है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक ने कहा, "इस साल शाओमी ने एक सेगमेंट में कई डिवाइस लॉन्च करने के बजाय, हर प्राइस बैंड में एक हीरो मॉडल बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक लीन प्रोडक्ट रणनीति अपनाई है। इसने नए बाजारों में विस्तार करते हुए अपनी बिक्री और मार्केटिंग फोकस को भी मजबूत किया है।"
कम कीमत वाले स्मार्टफोन ने की कंपनी की मदद
शाओमी की सफलता का श्रेय रेडमी 13 जैसे कम कीमत वाले स्मार्टफोन की लोकप्रियता को जाता है। ऐसे स्मार्टफोन ने शाओमी को भारत, अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व और अफ्रीका में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद की है। रेडमी 13C 2024 की दूसरी तिमाही में दुनियाभर में सबसे ज़्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की सूची में शामिल था। इसी तिमाही में शिपमेंट में 23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह ब्रैंड भारत का शीर्ष स्मार्टफोन ब्रैंड भी था।