ग्रोक AI चैटबॉट का वेब पर भी कर सकते हैं उपयोग, यहां जानिए कैसे
क्या है खबर?
एलन मस्क की xAI कंपनी ने हाल ही में अपना ग्रोक AI चैटबॉट का वेब वर्जन लॉन्च किया है।
यह नया वेब ऐप Grok.com पर उपलब्ध है और इसके iOS वर्जन की सारी प्रमुख विशेषताएं इसमें शामिल हैं।
इस कदम का उद्देश्य यूजर्स को X प्लेटफॉर्म पर अकाउंट की आवश्यकता के बिना AI चैटबॉट तक पहुंच प्रदान करना है।
ग्रोक AI का यह वर्जन ChatGPT और गूगल जेमिनी जैसे अन्य AI चैटबॉट्स से प्रतिस्पर्धा करेगा।
तरीका
कैसे उपयोग करें ग्रोक AI चैटबॉट?
ग्रोक AI चैटबॉट का उपयोग करने के लिए आपको बस Grok.com वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आप बिना एक्स अकाउंट के भी चैटबॉट का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो अपने एक्स अकाउंट या ईमेल से साइन इन कर सकते हैं।
साइन इन करने के बाद, आप ग्रोक के साथ ऑटो, विजुअलाइज और सर्च जैसे मोड्स का उपयोग करके सवाल पूछ सकते हैं या तस्वीर बना सकते हैं। यह प्रक्रिया बहुत आसान और सीधी है।
सीमाएं
मुफ्त वर्जन में हैं कुछ सीमाएं
ग्रोक AI के मुफ्त वर्जन में कुछ सीमाएं हैं, जैसे कि यूजर्स हर 2 घंटे में केवल 10 तस्वीर बना सकते हैं और एक दिन में 3 तस्वीरों का विश्लेषण कर सकते हैं।
इसके अलावा, एक घोस्ट आइकन के जरिए आप 'अस्थायी मोड' में चैट कर सकते हैं, जिससे आपकी चैट का चैट हिस्ट्री नहीं जाएगा।
ग्रोक का सेटिंग मेनू यूजर्स को लाइट, डार्क या सिस्टम थीम में से अपनी पसंद का चयन करने की सुविधा भी देता है।