सैम ऑल्टमैन ने इस महीने AGI लॉन्च की अटकलों को किया खारिज, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने अगले महीने आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) को लॉन्च करने के बारे में चल रही अटकलों को खारिज कर दिया है।
उन्होंने एक एक्स पोस्ट में बढ़ती अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि वे अगले महीने AGI लॉन्च नहीं करेंगे।
बता दें कि AGI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम को विभिन्न टूल्स का उपयोग करते हुए मनुष्यों की तरह ही जटिल कार्यों से निपटने की सुविधा देगा।
आग्रह
फॉलोअर्स से किया यह आग्रह
एक्स पोस्ट में सैम ऑल्टमैन ने स्पष्ट किया, "ट्विटर (अभी एक्स) का प्रचार फिर से नियंत्रण से बाहर है। हम अगले महीने AGI तैनात नहीं करेंगे, न ही हमने इसे बनाया है।"
उन्होंने पोस्ट में कहा है कि उनके पास कुछ 'अच्छी चीजें' आ रही हैं और फोलोअर्स को उनकी अपेक्षाओं पर काबू पाने का आग्रह किया है।
ऑल्टमैन ने भले ही AGI के लॉन्च से इनकार कर दिया है, लेकिन कुछ नया लाने के संकेत दिए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें सैम ऑल्टमैन की पोस्ट
twitter hype is out of control again.
— Sam Altman (@sama) January 20, 2025
we are not gonna deploy AGI next month, nor have we built it.
we have some very cool stuff for you but pls chill and cut your expectations 100x!
योजना
कंपनी कर रही यह तैयारी
AGI को लेकर चल रहे बदलावों को लेकर इस महीने की शुरुआत में उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि कंपनी ने ऐसे मॉडल्स के अगले प्रतिमान में बदलाव किया है, जो जटिल तर्क कर सकते हैं।
इससे पता चलता है कि वे अभी AI तकनीक विकसित कर रहे हैं और AGI क्षमताओं के करीब पहुंच रहे हैं।
अटकलें लगाई जा रही है कि OpenAI जल्द ही PHD स्तर की बुद्धिमत्ता के साथ AI सुपर-एजेंट्स पेश कर सकती है।