विंडोज 11 में माइक्रोसॉफ्ट जोड़ेगी AI सर्च फीचर, यूजर्स के लिए फाइल्स ढूंढना होगा आसान
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 यूजर्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सर्च फीचर पर काम कर रही, जो लोकल फाइल्स को ढूंढना आसान करेगा।
यह फीचर सिमेंटिक इंडेक्सिंग का उपयोग करता है, जिससे यूजर्स सामान्य भाषा में अपनी फाइल्स खोज सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए कोपायलट+ PC की जरूरत होगी। नया फीचर सेटिंग्स, फाइल एक्सप्लोरर और टास्कबार के सर्च बॉक्स में भी काम करता है।
यह इंटरनेट कनेक्शन के बिना चलता है और जल्द सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
फीचर
वनड्राइव में भी आएगा यह सर्च फीचर
AI सर्च फीचर फिलहाल JPEG, PNG, PDF, TXT और XLS जैसे फॉर्मेट तक सीमित रहेगा।
यह सिर्फ उन्हीं फाइल्स को सर्च करेगा, जिन्हें यूजर ने इंडेक्स के लिए चुना हो। सेटिंग्स में जाकर यूजर्स इंडेक्स की जगहों को बदल सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी कहा है कि यह फीचर भविष्य में वन ड्राइव में स्टोर क्लाउड डाटा को भी सर्च कर सकेगा। यह सुविधा अभी चुनिंदा भाषाओं, जैसे अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, चीनी और जापानी, में उपलब्ध है।
फीचर
'क्लिक टू डू' AI टूल हुआ पेश
माइक्रोसॉफ्ट ने 'क्लिक टू डू' नामक AI राइटिंग टूल भी पेश किया है। यह फीचर विंडोज बटन दबाकर स्क्रीन पर बाएं-क्लिक करने पर काम करता है।
यूजर जब किसी टेक्स्ट ब्लॉक पर क्लिक करते हैं, तो उन्हें रीराइट का विकल्प मिलता है। इसमें 'रिफाइन' ऑप्शन भी है, जो टेक्स्ट का व्याकरण सही कर सकता है।
यह फीचर शुरुआत में स्नैपड्रैगन चिप वाले कोपायलट+ PC पर उपलब्ध होगा और बाद में इंटेल या AMD कोपायलट+ कंप्यूटरों के लिए जारी किया जाएगा।