Page Loader
बजट 2025: मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी 75,000 सीटें, IIT का भी होगा विस्तार 
5 सालों में मेडिकल की 75,000 सीटें बढ़ेंगी

बजट 2025: मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी 75,000 सीटें, IIT का भी होगा विस्तार 

लेखन आबिद खान
Feb 01, 2025
12:33 pm

क्या है खबर?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में अगले 5 साल में 75,000 सीटें जोड़ी जाएंगी। इनमें से 10,000 सीटें अगले एक साल में बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने कहा, "पिछले दशक में 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में छात्र क्षमता दोगुनी हो गई है और अब इनमें 1.35 लाख छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।

घोषणाएं

5 IIT को बजट में मिली इतनी राशि

वित्त मंत्री ने कहा "5 IIT को अपने बुनियादी ढांचे को उन्नत करने और अतिरिक्त 6,500 छात्रों को आवास प्रदान करने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।" इन 5 IIT में भिलाई, धारवाड़, गोवा, जम्मू और तिरुपति IIT शामिल हैं। इसके अलावा सरकार ने IIT पटना के विस्तार के लिए विशेष रूप से धन आवंटित किया है। 500 करोड़ की राशि से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के लिए एक संस्थान की स्थापना की जाएगी।

AI

शिक्षा में AI को लेकर हुए ये ऐलान

वित्त मंत्री ने शिक्षा में AI के लिए 5 राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है, जिन्हें वैश्विक भागीदारी के माध्यम से विकसित किया जाएगा। सीतारमण ने कहा कि अगले 5 सालों में छात्रों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब स्थापित किए जाएंगे। यह कदम सरकार के उस दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसके तहत AI को अकादमिक और शोध संस्थानों खासतौर पर IIT में एकीकृत किया जाएगा।