
जन धन योजना के 10 साल पूरे: खोले गए 53 करोड़ खाते, प्रधानमंत्री ने बताया ऐतिहासिक
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री जन धन योजना के आज (28 अगस्त) को 10 साल पूरे हो गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे, तब 15 अगस्त, 2014 को लाल किले से इस योजना का ऐलान किया गया था। योजना की शुरुआत 28 अगस्त, 2014 को देश भर में की गई थी।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लाभार्थियों को बधाई दी है।
बयान
क्या बोले प्रधानमंत्री?
प्रधानमंत्री ने लिखा, 'आज देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। जन धन योजना को 10 साल हो गए हैं। इस अवसर पर मैं सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं। इस योजना को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक करने वाले सभी लोगों को भी बहुत-बहुत बधाई। जन धन योजना करोड़ों देशवासियों, विशेषकर हमारे गरीब भाई-बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर देने में सफल रही है।'
खाते
अब तक खोले गए 53 करोड़ खाते
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "इस समय 53.13 करोड़ जन धन खाते हैं। इनमें करीब 80 प्रतिशत खाते चालू हैं। कुल खातों में 2.3 लाख करोड़ रुपये जमा हैं। अगस्त, 2024 तक ऐसे अकाउंट का औसत बैलेंस बढ़कर 4,352 रुपये हो गया है, जो मार्च 2015 में महज 1,065 रुपये था। ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में 66.6 फीसदी जन धन खाते खोले गए हैं। इनमें से 29.56 करोड़ (55.6 प्रतिशत) खाताधारक महिलाएं हैं।"
वित्त मंत्री
3 करोड़ नए खाते खोले जाएंगे- वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने कहा कि खातों की संख्या बढ़ने के साथ ही इनमें जमा राशि में बड़ा उछाल आया है।
उन्होंने बताया कि मार्च 2015 में इन खातों में कुल 15,670 करोड़ रुपये जमा थे, जो 14 अगस्त, 2024 तक बढ़कर 2.31,236 करोड़ रुपये हो गए हैं।
सरकार ने बताया कि 36.14 करोड़ डेबिट कार्ड भी जारी किए गए हैं। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि इस वित्त वर्ष में करीब 3 करोड़ नए जन धन खाते खोले जाएंगे।
आंकड़े
वित्त मंत्री ने और क्या बताया?
सीतारमण ने कहा, "20 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 436 रुपये के सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा दिया गया है। लगभग 45 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा दिया गया है। अटल पेंशन योजना में भी 6.8 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं। स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत 53,609 करोड़ रुपये के लोन मंजूर किए गए हैं।"
फायदे
क्या है योजना के फायदे?
जन धन खातों का सबसे बड़ा फायदा है कि इनमें जमा राशि पर ब्याज मिलता है।
खाता खुलवाने के साथ ही आपका एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा हो जाता है और 30,000 रुपये का लाइफ कवर भी मिलता है।
बैंक खातों की तरह जन धन खाते में न्यूनतम राशि रखने की कोई सीमा नहीं होती है। इसके अलावा लाभार्थी को 10,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है और रुपे डेबिट कार्ड भी मिलता है।