LOADING...
ब्लिंकिट पैरामेडिक प्रशिक्षण और एम्बुलेंस सेवा का कर रही विस्तार, दीपिंदर गोयल ने दी जानकारी
ब्लिंकिट पैरामेडिक प्रशिक्षण और एम्बुलेंस सेवा का कर रही विस्तार (तस्वीर: एक्स/@deepigoyal)

ब्लिंकिट पैरामेडिक प्रशिक्षण और एम्बुलेंस सेवा का कर रही विस्तार, दीपिंदर गोयल ने दी जानकारी

Jul 24, 2025
03:33 pm

क्या है खबर?

जोमैटो अपनी 10 मिनट एम्बुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने में जुटी है, जो फिलहाल गुरुग्राम में ब्लिंकिट के जरिए चल रही है। जोमैटो के सह-संस्थापक दीपिंदर गोयल ने आज (24 जुलाई) एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि ब्लिंकिट इन-हाउस पैरामेडिक प्रशिक्षण के साथ एम्बुलेंस सेवा को बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि यह अब तक की सबसे कठिन और संसाधन-गहन चुनौती है, लेकिन वे पीछे नहीं हटेंगे और इसे सफल बनाएंगे।

सेवा

अब तक 594 कॉल, 83 प्रतिशत में 10 मिनट पर पहुंच  

गोयल ने बताया कि जनवरी में 5 एम्बुलेंस के साथ शुरू हुई सेवा अब 12 एम्बुलेंस तक पहुंच चुकी है। ये एम्बुलेंस अब गुरुग्राम के आधे हिस्से में सेवा दे रही हैं। अब तक कुल 594 कॉल का जवाब दिया गया है, जिनमें से 50 प्रतिशत गंभीर आपात स्थिति थीं। अभी 6 डिपो में एम्बुलेंस मौजूद हैं, जो 83 प्रतिशत मामलों में मरीजों तक 10 मिनट में पहुंच जाती हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट

प्राथमिकता

लोगों की मदद प्राथमिकता

इस सेवा में ऑक्सीजन सिलेंडर, स्ट्रेचर और जरूरी दवाइयां उपलब्ध हैं। हर एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, सहायक और ड्राइवर होता है। ब्लिंकिट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अलबिंदर ढींडसा ने कहा था कि लाभ कमाना उनका उद्देश्य नहीं है। सेवा सस्ती रहेगी और अगले 2 वर्षों में सभी प्रमुख शहरों तक पहुंचाने की योजना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को समय पर इलाज मिल सके और जीवन बचाया जा सके।