जोमैटो ने लॉन्च किया फोटो केक फीचर, मंगवा सकेंगे अपनी तस्वीर वाला केक
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने अपने ग्राहकों के लिए कस्टमाइज्ड फोटो केक ऑर्डर करने की सुविधा शुरू की है। जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में जानकारी दी है कि कस्टमाइज्ड फोटो केक की डिलीवरी ग्राहक 30 मिनट के भीतर प्राप्त कर सकेंगे। इस सुविधा को फिलहाल दिल्ली-NCR में लॉन्च किया गया है और यह जल्द ही अन्य जगहों पर भी उपलब्ध होगा।
क्या होता है फोटो केक?
किसी विशेष अवसर को अनोखे तरीके से मनाने के लिए फोटो केक का लोग उपयोग करते हैं। ऐसे केक के लिए ग्राहक अपने पसंदीदा फोटो को अपलोड करते हैं, जिसके बाद खाने योग्य स्याही का उपयोग करके केक के ऊपरी हिस्से पर आइसिंग के एक परत पर फोटो को प्रिंट किया जाता है। जोमैटो के नए फीचर के साथ यूजर्स ऐप के भीतर ही अपने फोटो को अपलोड कर सकेंगे और अपना फोटो केक कम समय में प्राप्त कर सकेंगे।
कंपनी ने खुद किया इस फीचर का परीक्षण
गोयल ने जानकारी दी है कि इस फीचर का परीक्षण कंपनी ने एक सहकर्मी के एक दशक से लंबे कार्यकाल को मनाने के लिए किया है। कंपनी ने नए फीचर को मदर्स डे से ठीक पहले शुरू किया है, जिससे अधिक लोकप्रियता मिलने की भी उम्मीद है। गोयल ने जोमैटो के रेस्टोरेंट भागीदारों को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने इस फीचर को उपलब्ध कराने में सहयोग किया है। जोमैटो ने बीते दिन अपने निजी मौसम केंद्र की घोषणा की थी।