जोमैटो प्रमुख दीपिंदर गोयल ने अर्बन कंपनी की बोर्ड सदस्यता छोड़ी
जोमैटो के प्रमुख दीपिंदर गोयल ने अर्बन कंपनी के बोर्ड सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, जोमैटो के स्वामित्व वाली कंपनी ब्लिंकिट शेफ और ब्यूटीशियन जैसी घरेलू सेवाओं की श्रेणी में प्रवेश करने पर विचार कर रही है। यही कारण है कि गोयल ने अर्बन कंपनी की बोर्ड सदस्यता छोड़ दी है। बता दें, अर्बन कंपनी दिल्ली स्थित एक यूनिकॉर्न है, जो ग्राहकों को घरेलू सेवाओं प्रदान करती है।
दीपिंदर ने दोस्त के साथ मिलकर शुरू की कंपनी
पंजाब के मुक्तसर में जन्में दीपिंदर गोयल ने अपने दोस्त पंकज चड्ढा के साथ मिलकर 2008 में फूड डिलीवरी वेबसाइट foodieebay.com बनाई थी। लोकप्रियता बढ़ने के बाद दीपिंदर और पंकज ने 2010 में इसका नाम बदल कर जोमैटो रख दिया। जोमैटो एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म है, इसके जरिये आप अपने आसपास के रेस्टोरेंट से मनपसंद खाने को ऑर्डर कर घर मंगवा सकते हैं। जोमैटो की सर्विस आज भारत के सैकड़ों शहरों में उपलब्ध है।