LOADING...
एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान, 14 सितंबर को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 
एशिया कप 28 सितंबर से शुरू होगा (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान, 14 सितंबर को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 

Jul 26, 2025
09:20 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम 14 सितंबर को आमने-सामने होगी। दोनों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। टूर्नामेंट पहले भारत में होना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के खराब संबंध के कारण अब यह UAE में खेला जाएगा। 8 टीमें टूर्नामेंट में भाग लेने वाली हैं। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।

शेड्यूल

ऐसे खेला जाएगा टूर्नामेंट 

भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ करेगा, जबकि बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाएंगे, जिनमें ग्रुप चरण के बाद सुपर-4 के 6 मुकाबले और फिर 28 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा। सभी मुकाबले UAE में ही खेले जाएंगे। ग्रुप-A में भारत, पाकिस्तान, UAE और ओमान की टीम है। ग्रुप-B में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और हांगकांग की टीम है।

इतिहास

आखिरी बार भारत ने जीता था टूर्नामेंट 

साल 2023 में एशिया कप का पिछला संस्करण भी भारत-पाकिस्तान तनाव से प्रभावित हुआ था। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। पाकिस्तान के लिए यह आयोजन निराशाजनक साबित हुआ, क्योंकि पाकिस्तान की टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। भारत ने कोलंबो में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खिताबी मुकाबला जीता था।

पाकिस्तान

पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर भारत सरकार ने क्या कहा? 

भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों को लेकर नरम रुख अपनाने के संकेत दिए हैं। हाल में खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा था कि भारत को बहुपक्षीय टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के साथ खेलने पर आपत्ति नहीं है। द्विपक्षीय सीरीज अभी संभव नहीं दिखती। 2036 ओलंपिक की मेजबानी को ध्यान में रखते हुए भारत अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों को लेकर सहयोगात्मक नीति अपना रहा है। यह रुख भविष्य में वैश्विक खेल मंचों पर भारत की भूमिका को मजबूत करेगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पूरा शेड्यूल