जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने मैक्सिको की उद्यमी ग्रीसिया मुनोज से की शादी
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल ने शादी कर ली है। रिपोर्ट के अनुसार, गोयल ने मैक्सिको की उद्यमी ग्रीसिया मुनोज से शादी की है। गोयल और मुनोज कथित तौर पर फरवरी में अपने हनीमून से लौटे हैं। मामले से परिचित एक व्यक्ति ने बताया है कि उनकी शादी एक महीने पहले हुई थी।
कौन हैं मुनोज?
मुनोज ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा है कि उनका जन्म मेक्सिको में हुआ था और अब वे भारत में हैं। मुनोज पहले मैक्सिको में एक मॉडल थीं और अभी अपने खुद के स्टार्टअप पर काम कर रही हैं। उनकी स्टार्टअप लग्जरी कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का कारोबार करती है। बता दें कि गोयल की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी कंचन जोशी से हुई थी, जिनसे उनकी मुलाकात IIT-दिल्ली में हुई थी। इस दोनों का तलाक हो चुका है।
1,000 से अधिक शहरों में काम कर रही गोयल की कंपनी
41 वर्षीय गोयल ने 2008 में अपने अपार्टमेंट से ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की स्थापना की थी। लॉन्च के कुछ साल बाद ही जोमैटो अपने क्षेत्र में एक दिग्गज कंपनी बन गई और वर्तमान में यह भारत के 1,000 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है। हालांकि, इस हफ्ते की शुरुआत में जोमैटो को 'प्योर वेज फ्लीट' फीचर शुरू करने के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा।