मैजिकपिन ने घटा दिया प्लेटफॉर्म शुल्क, जानिए अब कितने पैसे देनें होंगे
फूड डिलीवरी ऐप मैजिकपिन ने अपना प्लेटफॉर्म शुल्क घटाकर 5 रुपये प्रति डिलीवरी कर दिया है, जो उसके प्रतिद्वंद्वियों द्वारा निर्धारित शुल्क का आधा है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी है। दूसरी तरफ लगभग 2 सप्ताह पहले जोमैटो और स्विगी ने प्रति डिलीवरी प्लेटफॉर्म शुल्क 42-67 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था। फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो का प्लेटफॉर्म शुल्क अब 7 रुपये से बढ़कर 10 रुपये हो गया है।
फीस घटाने को लेकर क्या बोले कंपनी प्रमुख?
मैजिकपिन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अंशू शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वर्तमान कैलेंडर वर्ष के दौरान डिलीवरी के लिए लागू प्लेटफॉर्म शुल्क में कटौती की घोषणा की है। उन्होंने कहा, "हम त्योहारी सीजन के दौरान अपने डिलीवरी नायकों और अपने ग्राहकों की भलाई के प्रति संतुलन कर सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "ज्यादा लोग इसका आनंद उठा सके, इसके लिए प्लेटफॉर्म फीस 50 प्रतिशत घटाकर साल के बाकी बचे दिनों के लिए 5 रुपये कर दी है।"
मैजिकपिन की तुलना में कितना शुल्क लेती है दूसरी कंपनियां
डिलीवरी ऐप के प्रमुख ने यह भी कहा है कि इस साल के बाकी बचे समय के दौरान फूड डिलीवरी पर कोई शुल्क वृद्धि नहीं होगी। दिवाली से पहले मैजिकपिन 7 रुपये का प्लेटफॉर्म शुल्क ले रहा था, जिसमें उसने लगभग 29 प्रतिशत की कटौती की है, जिसके बाद साल-दर-साल आधार पर इसमें दोगुना उछाल दर्ज किया है। दूसरी तरफ जोमैटो ने प्लेटफॉर्म शुल्क 3 रुपये से बढ़ाकर 10 और स्विगी ने 6 से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया है।