जोमैटो के CEO ने पेश की मौसम की जानकारी देने वाली सर्विस, 45 शहरों में उपलब्ध
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल ने आज (8 मई) भारत के पहले भीड़-समर्थित मौसम बुनियादी ढांचे www.weatherunion.com का अनावरण किया है। गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में वेदर यूनियन के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। उन्होंने कहा है कि यह पूरे भारत में स्थापित मौसम स्टेशनों का सबसे बड़ा ऑन-ग्राउंड निजी नेटवर्क है, जो वास्तविक समय में स्थानीय जलवायु का डाटा प्रदान करने में सक्षम है।
45 शहरों में उपलब्ध होगी यह सर्विस
जोमैटो के CEO ने कहा कि जोमैटो द्वारा विकसित मौसम केंद्र तापमान, आर्द्रता, हवा की गति, बारिश आदि जैसे महत्वपूर्ण मापदंडों पर लोकल जगहों के बारे में वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि यह 45 बड़े शहरों में मुफ्त में उपलब्ध होगी, लेकिन कंपनी भविष्य में इस सर्विस का देश के कई अन्य शहरों में भी विस्तार करेगी। वर्तमान में देश भर में जोमैटो के 650 से अधिक मौसम स्टेशन मौजूद है।
कंपनियों के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा इसका डाटा
जोमैटो के मौसम स्टेशनों द्वारा एकत्र किया गया डाटा देश के सभी संस्थाओं और कंपनियों के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा। गोयल ने कहा, "हम देश के सभी संस्थाओं और कंपनियों के लिए इसकी पहुंच खोल रहे हैं। हमारी अर्थव्यवस्था की उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए कई कंपनियों और सार्वजनिक संस्थाओं को वास्तविक समय के मौसम उत्तर का उपयोग करना चाहिए।" उन्होंने बताया है कि कई मौसम स्टेशनों को जोमैटो कर्मचारियों ने अपने घर पर ही इंस्टॉल करवाया है।