
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया प्रोमो जारी, जानिए कौन होंगे मेहमान
क्या है खबर?
अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
इस सीजन के अब तक 7 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं, जिन्हें आप OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
अब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया प्रोमो वीडियो सामने आ गया है।
शो के आठवें एपिसोड में जाने-माने बिजनेस आइकॉन नारायण मूर्ति, सुधा मूर्ति, दीपिंदर गोयल और जिया गोयल नजर आने वाले हैं।
प्रोमो
कहां और कब देख पाएंगे ये एपिसोड?
नेटफ्लिक्स इंडिया ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' का नया प्रोमो साझा करते हुए लिखा, 'इस फनीवार बिजनेस आइकॉन को उनके अलग अवतार में देखने के लिए तैयार हो जाइए।' इस एपिसोड को आप 9 नवंबर, 2024 को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
बता दें नारायण इंफोसिस के 7 सह-संस्थापकों में से एक हैं। उनकी पत्नी सुधा भी इस शो में आएंगी।
उधर, जोमैटो के CEO भी अपनी पत्नी जिया के साथ शो में दिखाई देंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
Iss Funnyvaar, get ready to see business icons in their candid avatars🥳
— Netflix India (@NetflixIndia) November 6, 2024
Catch Narayana Murthy, Sudha Murthy, Deepinder Goyal and Gia Goyal on the new episode of #TheGreatIndianKapilShow, iss Funnyvaar, 8 pm, only on Netflix.#TheGreatIndianKapilShowOnNetflix pic.twitter.com/6u720SoYtl