भारतपे ने अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन को क्यों किया बर्खास्त?
क्या है खबर?
फिनटेक कंपनी भारतपे (Bharatpe) ने अपने सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक (MD) अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में बर्खास्त करते हुए उनकी कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना (ESOP) को भी रद्द कर दिया है।
माधुरी पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी के फंड का इस्तेमाल अपने निजी खर्चो पर किया था। ऐसे में कंपनी ने यह सख्त कदम उठाया है।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
अनियमितता
कंपनी की बुक्स में सामने आई थी अनियमितता की बात
बता दें कि भारतपे कंपनी की वैल्यू 2.8 बिलियन डॉलर यानी 196 अरब रुपये की है। माधुरी जैन कंपनी में अक्टूबर 2018 से वित्तिय जिम्मेदारी निभा रहीं थी।
पिछले साल कंपनी की लॉग बुक्स में कुछ वित्तीय अनियमितताएं सामने आई थी और व्यक्तिगत खरीद के लिए पैसे का 'इस्तेमाल' किए जाने के सबूत मिले थे।
इसमें कंपनी को माधुरी गतिविधियां भी संदिग्ध नजर आई थी। जिसको लेकर कंपनी ने उन पर नजर रखना शुरू कर दिया था।
ऑडिट
बाहरी ऑडिट में माधुरी पर लगे थे गंभीर आरोप
लॉग बुक्स में अनियमितता की पुष्टि होने और माधुरी के संदिग्ध आचरण को देखते हुए कंपनी ने गत दिनों अल्वारेज एंड मार्सेल इन्वेस्टिगेशन के जरिए बाहरी ऑडिट कराई थी।
इसमें माधुरी का नाम स्टार्टअप में वित्तीय अनियमितताओं से जोड़ा गया था।
ऑडिट में माधुरी पर उनके निजी सौंदर्य उपचार, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की खरीद और अमेरिका एवं दुबई की पारिवारिक यात्रा के लिए गलत तरीके से कंपनी के फंड का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है।
जानकारी
माधुरी ने कंपनी के फंड से किया निजी स्टाफ का भुगतान
ऑडिट में यह भी आरोप लगा है कि माधुरी ने कथित तौर पर अपने निजी स्टाफ को भी उनके वेतन का भुगतान कंपनी के खातों से ही किया था और परिचित लोगों से फर्जी रसीदें बनवाकर पेश की थी। इसके गंभीर अनियमितता माना गया था।
छुट्टी
कंपनी ने माधुरी को 20 जनवरी को छुट्टी पर भेजा
बता दें कि माधुरी के पति कंपनी के MD अशनीर को भी कोटक महिंद्रा बैंक के एक कर्मचारी के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें 19 जनवरी को अस्थाई तौर पर तीन महीने की छुट्टी पर भेज दिया गया था।
उन्होंने कहा था कि माधुरी के मामले में निर्णय उनके छुट्टी से वापस लौटने के बाद लिया जाएगा, लेकिन उसके अगले ही दिन कंपनी ने अनियमितता के आरोप में माधुरी को भी छुट्टी पर भेज दिया था।
कार्रवाई
कंपनी ने की माधुरी को बर्खास्त करने की घोषणा
इस मामले में भारतपे ने अब माधुरी को प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों के रूप में न मानते हुए बोर्ड की समीक्षा के लिए अंतिम रिपोर्ट पेश करने से पहले ही उन्हें बर्खास्त करने का ऐलान कर दिया है।
कंपनी के प्रवक्ता ने माधुरी की बर्खास्तगी की पुष्टि करते हुए कहा, "हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि माधुरी जैन ग्रोवर की सेवाएं खत्म की जा चुकी हैं।"
हालांकि, उन्होंने माधुरी को बर्खास्त करने के विस्तृत कारणों का खुलासा नहीं किया है।
रद्द
कंपनी ने माधुरी के शेयर भी रद्द किए
कंपनी ने माधुरी को बर्खास्त करने के साथ ही उनके पास मौजूद सभी शेयरों को भी रद्द कर दिया है। ऐसे में माधुरी को कंपनी के शेयरों को कोई लाभ नहीं मिलेगा।
इस तरह से भारतपे ने माधुरी और उनके पति के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का बड़ा कदम उठाया है।
इधर, बैंककर्मी से अभद्रता के मामले में अपने ऊपर चल रही जांच को रद्द करवाने के लिए अशनीर ने सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर में आपातकालीन याचिका दायर की है।
प्रतिक्रिया
माधुरी का फिनटेक पर पलटवार
इधर, माधुरी ने भी ट्वीट करते हुए फिनटेक पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट में दो वीडियो के जरिए फिनटेक पर आरोप लगाया, 'मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुहैल समीर, सह-संस्थापक भाविक कोलाडिया और शाश्वत नाकरानी शराबी पार्टी में शामिल थे।'
उन्होंने आगे लिखा, 'सुहैल समीर, भाविक कोलाडिया और शाश्वत नाकरानी। अब आप मेरे कार्यालय छोड़ने की प्रतीक्षा किए बिना अपने 'शराबी तांडव' में शामिल हो सकते हैं।' माधुरी के इन ट्वीट की खासी चर्चा हो रही है।
भारतपे
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारतपे की शुरुआत 2018 में हुई थी। पिछले साल भारतपे ने सेंट्रल फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ ज्वॉइंट वेंचर (JV) में पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव को हासिल करने के बाद बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश किया था।
JV को भारतीय रिजर्व बैंक से स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस मिल चुका है।
भारतपे ने इक्विटी और कर्ज के रूप में 650 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया है और इसके निवेशकों में टाइगर ग्लोबल, स्टीडफास्ट कैपिटल, रिब्बीट कैपिटल समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।