मार्च तक छुट्टी पर गए भारतपे के अशनीर ग्रोवर, क्या है पूरा मामला?
फिनटेक कंपनी भारतपे के सह संस्थापक और प्रबंधक निदेशक अशनीर ग्रोवर मार्च के अंत तक छुट्टी पर चले गए हैं। कंपनी ने बुधवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ग्रोवर की गैर-मौजूदगी में CEO सुहैल समीर और उनकी मजबूत प्रबंधन टीम नेतृत्व संभालेगी। अशनीर ने ऐसे वक्त पर छुट्टी ली है, जब वो कोटक समूह के कर्मचारी के खिलाफ अनुचित भाषा के इस्तेमाल को लेकर विवादों में हैं।
बयान में और कहा गया है?
कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने ग्रोवर के छुट्टी पर जाने के फैसले को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने पूरी मेहनत से भारतपे का निर्माण किया है और यह उनका फैसला कंपनी के सफल भविष्य के लिए उनकी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का क्या कहना है?
मनीकंट्रोल ने मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से लिखा है कि कंपनी का बोर्ड और निवेशक इस बात पर सहमत थे कि ग्रोवर को कुछ समय तक छुट्टी पर भेजा जाना चाहिए। एक सूत्र ने कहा कि बोर्ड उन्हें निकालने के पक्ष में नहीं था और चाहता है कि मीडिया में मचा हल्ला शांत हो जाए। बोर्ड उन्हें समय देना चाहता है ताकि वो नई ऊर्जा के साथ वापसी कर सकें।
किन बातों लेकर चर्चा में हैं ग्रोवर?
ग्रोवर पर कोटक के कर्मचारी के लिए अनुचित भाषा के इस्तेमाल, भारतपे में खराब माहौल और टीवी शो शार्क टैंक पर उनके कठोर बर्ताव को लेकर लगातार दबाव बढ़ रहा है। भारतपे में काम करने के माहौल को लेकर पिछले काफी महीनों से बातें हो रही हैं। इसी बीच कोटक बैंक कर्मी के लिए अनुचित भाषा के इस्तेमाल ने ग्रोवर की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। कोटक इसके लिए उन्हें कानूनी नोटिस भेजने पर विचार कर रहा है।
ग्रोवर ने कोटक कर्मचारी को लेकर क्या कहा था?
कुछ दिन पहले एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें ग्रोवर कथित रूप से नायका के शेयर अलॉटमेंट से चूकने पर कोटक समूह के एक कर्मचारी को धमका रहे थे। इस क्लिप के वायरल होने के बाद ग्रोवर ने इसे फर्जी बताते हुए दावा किया कि यह धमकी देकर पैसे वसूलने का प्रयास है। हालांकि, बाद में उन्होंने इस क्लिप को फर्जी बताने वाली अपनी पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से डिलीट कर दिया था।
ग्रोवर ने कोटक समूह को भेजा नोटिस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रोवर ने नायका IPO में शेयर अलॉटमेंट के लिए फाइनेंसिंग उपलब्ध कराने में नाकाम रहने पर कोटक को एक लीगल नोटिस भेजा था। इसमें 500 करोड़ रुपये के शेयर लेने से होने वाले संभावित फायदे के रूप में हुए नुकसान और नोटिस पर आई एक लाख रुपये की लागत की क्षतिपूर्ति की मांग की गई थी। दूसरी तरफ कोटक समूह का कहना था कि ग्रोवर ने उन्हें नोटिस भेजा है, लेकिन इसका कारण नहीं बताया।
नोटिस भेजने पर विचार कर रहा कोटक समूह
9 जनवरी को कोटक समूह ने कहा था कि वो ग्रोवर और उनकी पत्नी के खिलाफ अनुचित भाषा के इस्तेमाल वाले मामले में कानूनी नोटिस भेजने पर विचार कर रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारतपे की शुरुआत 2018 में हुई थी। पिछले साल भारतपे ने सेंट्रल फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ ज्वॉइंट वेंचर (JV) में पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव को हासिल करने के बाद बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश किया था। JV को भारतीय रिजर्व बैंक से स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस मिल चुका है। भारतपे ने इक्विटी और कर्ज के रूप में 650 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया है और इसके निवेशकों में टाइगर ग्लोबल, स्टीडफास्ट कैपिटल, रिब्बीट कैपिटल समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।