
अब जंक फूड के विज्ञापनों पर लगेगी लगाम! सरकार ने शुरू की तैयारी
क्या है खबर?
आजकल छोटे-छोटे बच्चों का मोटापा बढ़ता जा रहा है, इसका सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। बढ़ता मोटापा कई गंभीर बीमारियों को निमंत्रण देता है, इसके लिए हमें सतर्क रहना चाहिए।
बढ़ती बीमारियों को देखते हुए सरकार भी सतर्क हो गई, इसके लिए उपभोक्ता मामले से जुड़ा मंत्रालय तैयारी में लग गया है।
आइए जानते हैं कि स्वास्थ्य को लेकर सरकार की तरफ से क्या कुछ तैयारी की जा रही है।
कारण
जंक फूड की वजह से जल्दी बढ़ता है मोटापा
अगर आप घर से बाहर रहते हैं और जंक फूड का सेवन ज्यादा करते हैं तो सावधान हो जाएं। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जंक फूड की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है।
इसकी वजह से आपका वजन तेजी से बढ़ने लगेगा, जो गंभीर बीमारियों को निमंत्रण देने लगेगा।
जंक फूड में चीनी, कार्बोहाइड्रेट, सोडियम, वसा और कई तरह के ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं।
बीमारी
बढ़ता मोटापा इन बीमारियों को देता है निमंत्रण
अगर मोटापे को नहीं रोका गया तो आप कई गंभीर बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। जैसे डायबिटीज, हृदय रोग, कैंसर जैसे स्तन कैंसर और बड़ी आंत का कैंसर, स्ट्रोक।
वहीं इसके अलावा मोटापे के कारण आपका जीवन भी प्रभावित हो सकता है, इसकी वजह से आप अवसाद ग्रसित भी हो सकते हैं।
ऐसी गंभीर बीमारियों को देखते हुए सरकार ने जंक फूड के विज्ञापनों पर लगाम लगाने की तैयारी कर ली है।
सर्वे
सर्वे के मुताबिक बच्चों का जल्दी बढ़ रहा मोटापा
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (NFHS) की रिपोर्ट के मुताबिक, जंक फूड का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है।
NFHS के 2019-20 के मुताबिक, महिलाओं की संख्या बढ़ी है जो 20 फीसदी से बढ़कर 24 फीसदी हो गई है। इसके अलावा पुरुषों का आंकड़ा 18.4 फीसदी से बढ़कर 22.9 फीसदी हो गया है।
फिलहाल, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को जंक फूड संबंधी विज्ञापनों के बारे में कई सुझाव मिले हैं, जिसपर वह अमल कर रहा है।
जानकारी
टैक्स के साथ विज्ञापन दिखाने का होगा नियम
IE के अनुसार, जंक फूड को लेकर भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने पैकिंग को लेकर योजना तैयार की है। इसके अनुसार, अब पोषण संबंधी जानकारी पैकेट में पीछे के बजाय आगे और स्पष्ट देनी होगी।
इसके साथ ही, टीवी पर बच्चों के कार्यक्रमों के दौरान जंक फूड के विज्ञापनों पर रोक लग सकती है।
मंत्रालय की तरफ से हाई शुगर और फैट वाले फूड प्रोडक्ट्स पर टैक्स लगाने का विचार किया जा रहा है।