LOADING...
आत्मनिर्भर बनने में महिलाओं की मदद करेगी यह योजना, इस तरह करें आवेदन
आत्मनिर्भर बनने में महिलाओं की मदद करेगी फ्री सिलाई मशीन योजना

आत्मनिर्भर बनने में महिलाओं की मदद करेगी यह योजना, इस तरह करें आवेदन

Feb 20, 2022
11:00 pm

क्या है खबर?

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन्हीं में से एक है फ्री सिलाई मशीन योजना। इस योजना का उद्देश मुख्य रूप से महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना है, ताकि पुरुषों की तरह वो भी आगे बढ़ें। योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन दी जा रही है जिससे वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें। आइए जानते हैं कि फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं।

जानकारी

क्या है फ्री सिलाई मशीन योजना?

महिलाओं को रोजगार देने के लिए फ्री सिलाई मशीन योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत देश की गरीब महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना के जरिए देश की हर गरीब महिला अपना रोजगार शुरू कर सकती है, जिससे आमदनी अर्जित होगी। फिलहाल अभी तक इस योजना का लाभ हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार जैसे राज्यों में मिल रहा है।

पात्रता

फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता

अगर कोई महिला इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं तो उसकी उम्र कम से कम 20 और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदन करने वाली महिला के पति की वार्षिक आय 12,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। आर्थिक रूप से कमजोर महिला भी इस योजना लाभ उठा सकती हैं। इसके साथ ही विधवा या फिर विकलांग महिला भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं।

दस्तावेज

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?

अगर कोई महिला इस योजना का लाभ लेना चाहती है तो उसे ये दस्तावेज तैयार करने पड़ेंगे: पासपोर्ट साइज फोटो परिवार का आय प्रमाण पत्र पहचान पत्र विकलांग की स्थिति में विकलांगता का चिकित्सा प्रमाण पत्र विधवा की स्थिति में निराश्रित विधवा प्रमाण पत्र सिलाई कार्य का प्रमाण पत्र सामुदायिक प्रमाण पत्र आयु प्रमाण पत्र मोबाइल नंबर इसके साथ ही आवेदन करने के लिए महिला का आधार कार्ड बहुत जरूरी है।

आवेदन

योजना के लाभ के लिए इस तरह करें आवेदन

योजना का लाभ लेने के लिए भारत सरकार की आधिकरिक वेबसाइट www.india.gov.in पर जाएं। वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें। इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी, जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर भरेँ। जानकारी भरने के बाद सभी दस्तावेजों के साथ इस फॉर्म को संबंधित सरकारी दफ्तर में जमा कर दें। इसके बाद सरकारी दफ्तर की तरफ से फॉर्म वेरिफाई किया जाएगा। वेरिफाई प्रक्रिया के बाद फ्री में सिलाई मशीन मिल जाएगी।