5 साल की उम्र के बाद बाल आधार के लिए बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य, जानिए कैसे कराएं
क्या है खबर?
जिस तरह भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) बड़े लोगों का आधार कार्ड जारी करता है, उसी तरह यह बच्चों का भी आधार जारी करता है।
अगर आप अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने वाले हैं या फिर बनवा चुके हैं तो उनका बायोमेट्रिक अपेडट जरूर करा लें। ऐसा न करने पर बच्चों का आधार अवैध हो जाएगा। इसकी जानकारी खुद UIDAI की तरफ से दी गई है।
आइए जानते हैं कि बाल आधार में बायोमेट्रिक अपडेट का क्या नियम है।
ट्वीट
5 साल से अधिक उम्र के बच्चे का बायोमेट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य
UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि आधार बच्चे की विश्सनीय पहचान है और अगर आपके बच्चे का आधार कार्ड बन चुका है तो बायोमेट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य है।
अगर आपके बच्चे की उम्र पांच और 15 साल के बीच की है तो बायोमेट्रिक अपडेट करवा लें। इसके लिए लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा, जहां पर इस सुविधा के लिए एक भी पैसा नहीं देना है।
UIDAI की तरफ से यह सेवा बिल्कुल मुफ्त दी जा रही है।
बायोमेट्रिक
पांच साल से कम उम्र के बच्चों का भी बनता है आधार
UIDAI के नए नियम के मुताबिक, अब बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए आप उस अस्पताल का प्रमाण पत्र या पर्ची इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां बच्चा पैदा हुआ हो।
बता दें कि पांच साल से कम उम्र के बच्चे भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
पांच साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अनिवार्य कर दिया गया है, वहीं इससे कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं।
शुल्क
बायोमेट्रिक अपडेट के लिए क्या है शुल्क?
आधार सेवाएं देने वाली संस्था UIDAI ने आधार अपडेट के लिए कुछ शुल्क लगाया है। डेमोग्राफिक अपडेट के लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा, वहीं बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये का शुल्क लगता है।
पांच से 15 साल के बच्चों के बॉयमेट्रिक अपडेट के लिए UIDAI की तरफ से कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है। अगर कोई भी सेवा केंद्र आपसे शुल्क वसूल करता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं।
शिकायत
इस तरह कर सकते हैं शिकायत
अगर बायोमेट्रिक के नाम पर बच्चों से शुल्क लिया जाता है तो आप UIDAI की तरफ से जारी टोल फ्री नंबर 1947 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप ई-मेल help@uidai.gov.in पर भी शिकायत कर सकते हैं।
ऑनलाइन शिकायत के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.resident.uidai.gov.in/file पर विजिट करना होगा, जहां पर आपको आधार संबंधित जानकारी भरनी होगी।
इस प्रक्रिया के तहत आप घर बैठे भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
जानकारी
बाल आधार के लिए इस तरह करें आवेदन
बाल आधार कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in/ पर विजिट करना होगा, वहीं ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना पड़ेगा।