
एयरटेल ने 2,000 शहरों में लॉन्च की IPTV सर्विस, जानिए क्या मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
टेलीकाॅम सेक्टर की कंपनी भारती एयरटेल ने बुधवार (26 मार्च) को 2,000 शहरों में अपनी इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सेवाएं शुरू की हैं। यह मनोरंजन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसका उद्देश्य ग्राहकों को बड़ी स्क्रीन पर वीडियो कंटेंट देखने का अनुभव प्रदान करना है।
IPTV एक ऐसी तकनीक है, जो पारंपरिक केबल या सैटेलाइट सेवाओं के बजाय इंटरनेट के माध्यम से टेलीविजन कंटेंट प्रदान करती है।
यह ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग, लाइव टीवी की सुविधा देता है।
सर्विसेज
IPTV में क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं?
एयरटेल की IPTV सर्विस में 29 लोकप्रिय स्ट्रीमिंग एप्लिकेशन के कंटेंट की एक विस्तृत लाइब्रेरी मिलती है, जिसमें नेटफ्लिक्स, ऐपल टीवी+, अमेजन प्राइम वीडियो, सोनीलिव और G5 शामिल हैं।
ग्राहकों को 600 से अधिक टेलीविजन चैनल और हाई-स्पीड वाई-फाई कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
इन सभी सुविधाओं का लाभ 699 रुपये की शुरुआती कीमत पर उठाया जा सकता है। एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से ग्राहक IPTV प्लान की खरीद पर 30 दिनों तक की निःशुल्क सर्विस पा सकते हैं।
खरीद
कहां से ले सकते हैं यह प्लान?
कंपनी में कनेक्टेड होम्स और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, "यह लॉन्च होम एंटरटेनमेंट में एक नए युग की शुरुआत है।"
उन्होंने कहा, "एयरटेल के हाई-स्पीड वाई-फाई के साथ हमें यकीन है कि IPTV के साथ उपभोक्ताओं को एक शानदार अनुभव मिलेगा।"
ग्राहक वेबसाइट https://www.airtel.in/ के माध्यम से या एयरटेल स्टोर से इस प्लान को खरीद सकते हैं। मौजूदा वाई-फाई ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप या स्टोर से अपने प्लान को IPTV में अपग्रेड करा सकते हैं।