इम्तियाज अली की सीरीज में दिखेगी अर्जुन रामपाल, अदिति राव हैदरी और अविनाश तिवारी की तिकड़ी
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से चर्चा है कि निर्देशक इम्तियाज अली फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के बाद अब नेटफ्लिक्स के लिए एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं।
इस सीरीज में अर्जुन रामपाल और अदिति राव हैदरी के नाम पर तो पहले ही मोहर लग चुकी थी, लेकिन इसकी कहानी या कलाकारों से जुड़ी और जानकारी सामने नहीं आई थी।
अब इस सीरीज में अभिनेता अविनाश तिवारी की एंट्री हो गई है।
आइए जानते हैं कैसी होगी इम्तियाज की ये सीरीज।
रिपोर्ट
इम्तियाज ने अपने भाई को दी सीरीज के निर्देशन की कमान
पीपिंगमून की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इम्तियाज एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसमें अर्जुन रामपाल और अदिति की जोड़ी देखने को मिलेगी।
सीरीज का नाम है 'ओ साथी रे', लेकिन इम्तियाज इसका निर्देशन नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह इससे बतौर लेखक और निर्माता जुड़े हैं।
इस सीरीज के निर्देशन की जिम्मेदारी उन्होंने अपने भाई आरिफ अली को सौंपी है। वो आरिफ, जिन्होंने इम्तियाज के साथ मिलकर उनकी सुपरहिट वेब सीरीज 'शी' का निर्देशन किया था।
कास्ट
'लैला मजनू' वाले अविनाश तिवारी की एंट्री
खास बात यह है कि इस सीरीज में इम्तियाज ने अभिनेता अविनाश तिवारी को साइन कर लिया है, जिनके साथ उन्होंने फिल्म 'लैला मजनू' में काम किया था।
यह एक भावनात्मक रोमांटिक ड्रामा सीरीज होगी, जिसमें विवाहेतर संबध देखने को मिलेंगे।
अर्जुन और अदिति को एक शादीशुदा जोड़े के रूप में दिखाया जाएगा, वहीं उनके प्यार में विलेन बनेंगे अविनाश।
इम्तियाज रोमांस पर एक बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट दर्शकों के बीच पेश करने वाले हैं।
जोड़ी
पहली बार बनी अर्जुन-अदिति की जोड़ी
अहसास चन्ना भी इस सीरीज से जुड़ गई हैं, जो 'गर्ल्स हॉस्टल', 'कोटा फैक्ट्री', 'मिसमैच्ड' और 'हाफ CA' में अपनी भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय हैं।
जहां इस सीरीज के जरिए अर्जुन और अदिति पहली बार पर्दे पर रोमांस करते दिखेंगे, वहीं अविनाश का नेटफ्लिक्स के साथ यह छठा प्रोजेक्ट होगा।
उनकी 'घोस्ट स्टोरीज'से लेकर 'द गर्ल ऑन द ट्रेन', 'खाकी: द बिहार चैप्टर', 'सिकंदर का मुकद्दर' और 'द मेहता बॉयज' इसी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं।
फिल्में
इम्तियाज की ये 2 फिल्में भी चर्चा में
इम्तियाज इस साल 2 फिल्मों के निर्देशन की कमान संभाल रहे है। पहली फिल्म में वह वेदांग रैना के साथ दिलजीत दोसांझ और नसीरुद्दीन शाह को साथ लेकर आ रहे हैं। उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इम्तियाज की इस फिल्म की कहानी जरा हटके होगी, इसलिए उन्होंने 3 अलग-अलग पीढ़ी के कलाकारों को इसमें शामिल किया हैं।
दूसरी ओर इम्तियाज एक फिल्म तृप्ति डिमरी के साथ बना रहे हैं, जिनके साथ उन्होंने 'लैला मजनू' में काम किया था।