Page Loader
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आएंगे बॉबी देओल और लक्ष्य, जानिए कब रिलीज होगी सीरीज 
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आएंगे बॉबी देओल और लक्ष्य

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आएंगे बॉबी देओल और लक्ष्य, जानिए कब रिलीज होगी सीरीज 

Feb 06, 2025
01:18 pm

क्या है खबर?

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ऐलान पहले ही हो चुका है। यह सीरीज इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए आर्यन हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। इस सीरीज की कहानी किसी बाहरी व्यक्ति के बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने पर आधारित है। अब खबर आ रही है कि 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

रिपोर्ट

सीरीज में नजर आएंगे ये सितारे

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में दिग्गज अभिनेता बॉबी देओल अभिनय करते नजर आएंगे। इसके अलावा सीरीज में 'किल' के अभिनेता लक्ष्य लालवानी भी दिखाई देंगे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसमें शाहरुख के साथ सलमान खान और आमिर खान का भी कैमियो हो सकता है। कहा जा रहा है कि इस सीरीज में आलिया भट्ट, एसएस राजामौली, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और करण जौहर भी अहम भूमिका निभाएंगे।

सीरीज

सीरीज की रिलीज तारीख आई सामने

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। यह सीरीज जून, 2025 में रिलीज हो सकती है। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। यह अब तक का सबसे फिल्मी और रोमांचक शो होने वाला है। 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है, जिसकी कहानी भारतीय फिल्म सिनेमा के इर्द-गिर्द घूमेगी। इस सीरीज की कहानी आर्यन ने बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर लिखी है।