
'बंदिश बैंडिट्स 2' का पहला गाना 'घर आ माही' जारी, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
क्या है खबर?
साल 2020 में रिलीज हुई अमेजन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इसमें ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी की जोड़ी नजर आई थी।
'बंदिश बैंडिट्स' के दूसरे सीजन का ऐलान पहले ही हो चुका है और अब निर्माताओं ने 'बंदिश बैंडिट्स 2' का पहला गाना 'घर आ माही' जारी कर दिया है।
इस गाने को निखिता गांधी ने अपनी आवाज दी है, वहीं इसके बोल शुभम शिरुले ने लिखे हैं।
बंदिश बैंडिट्स
कब और कहां रिलीज होगी वेब सीरीज
'बंदिश बैंडिट्स 2' का प्रीमियर 13 दिसंबर, 2024 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है।
इस सीरीज में एक बार फिर शीबा चड्ढा, अतुल कुलकर्णी, राजेश तैलंग और कुणाल रॉय कपूर जैसे कलाकारों की वापसी भी होगी।
इस सीरीज में कुछ नए कलाकार भी शामिल होंगे, जिनमें दिव्या दत्ता, रोहन गुरबक्सानी, यशस्विनी दयामा, आलिया कुरैशी और सौरभ नैय्यर का नाम शामिल हैं।
यह सीरीज अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित और आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
time to hit ▶️ and let our first track from Bandish Bandits loop through your day 🎶#GharAaMaahi Song Out Now#BandishBanditsOnPrime, Dec 13 pic.twitter.com/2D9ZKyvgza
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 15, 2024